15 सौ रूपए के लिये बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, आरोपी गिरफ्तार
रूपयों का हिसाब मांगने के दौरान आवेश में आकर पुत्र ने पिता पर लोहे की सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।;
ग्वालियर। 15 सौ रूपये का हिसाब मांगते हुये आवेश में आकर एक पुत्र ने पिता के सिर पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना एमपी के ग्वालियर शहर के थाटीपुर के खलीफा कॉलोनी की है। पकड़ा गया आरोपी पुत्र ने पुलिस को बताया कि गुस्से में आकर पिता पर सरिया से हमला किया था।
यह था मामला
जानकारी के तहत दतिया के सेवढ़ा निवासी कमलेश शर्मा 52 वर्ष अपने बेटे सुंदरलाल के साथ खलीफा कॉलोनी में किराए कमरे में रहते थें। पिता घर पर रहता था। बेटा किसी दुकान पर काम करता है। आरोपी सुंदरलाल ने पिता को करीब 1500 रुपए संभालकर रखने के लिए दिए थे, वह पैसे पिता ने खर्च कर दिए। बुधवार रात को सुदंरलाल घर आया और पिता से पैसे के सबंधं में पूछताछ करने लगा। पिता ने बताया कि रुपए उसने खर्च कर दिये है। जिससे आवेश में आकर बेटे ने लोहे की राड से हमला कर दिया था।
मौके से भाग गया आरोपी
राड के हमले से घायल उसका पिता बेहोश हो गया तो वही आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। पड़ोस के लोग उसे अस्पताल ले गये तो परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
सहारा देने वाला ही बना कातिल
बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश के दो और भी बेटे हैं, लेकिन वे पिता के लिये सुंदरलाल ही सहारा बना था, लेकिन गुस्से के चलते वह पिता को मौत की नीद सुला दिया।