एमपी के ग्वालियर एयरपोर्ट में यात्रियों को मिलेगी प्राथमिक उपचार की सुविधा

ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल में यात्रियों को प्राथमिक उपचार सुविधा मुहैया कराने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा निजी अस्पतालों से आवेदन मंगाए गए हैं।;

Update: 2023-01-12 07:55 GMT

रेलवे की तरह ही अब ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा निजी अस्पतालों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिस अस्पताल की ओर से प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा उसे एयरपोर्ट द्वारा वेतन नहीं दिया जाएगा।

विज्ञापन लगाने के बदले तैनात करेंगे डॉक्टर

ग्वालियर एयरपोर्ट पर यात्रियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा देने के लिए निजी अस्पतालों से आवेदन मंगाए गए हैं। हालांकि जिस अस्पताल की ओर से प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर चार से पांच घंटे अपनी सेवा देंगे उन्हें एयरपोर्ट वेतन नहीं देगा। वेतन के बदले अस्पताल को विज्ञापन के लिए एक निर्धारित क्षेत्र में स्थान दिया जाएगा। संबंधित अस्पताल को एयरपोर्ट पर विज्ञापन लगाने के बदले डॉक्टर उपलब्ध कराना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल में आपात स्थिति के दौरान मरीज का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कराने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

चार शहरों के लिए फ्लाइट सुविधा

राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर से अभी चार शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है। इंडिगो दिल्ली व मुंबई के लिए एयरबस चला रही है तो वहीं स्पाइसजेट द्वारा बेंगलुरु व मुंबई के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। एलाइंस एयर की इंदौर के लिए फ्लाइट भी संचालित हो रही है। यहां से पूर्व में पुणे, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता व जम्मू के लिए भी फ्लाइट का भी संचालन होता था किंतु यात्रियों का रिस्पांस नहीं मिला जिससे इन शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अंदर व बाहर दो स्नैक्स बार भी प्रारंभ हो चुके हैं। जहां यात्रियों को पानी, स्नैक्स व चाय-काफी की सुविधा मिल रही है। एयरपोर्ट पर पिछले दो सालों से कैंटीन की बंद सुविधा को भी पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News