एमपी के ग्वालियर में पिता की डांट बेटे को गुजरी नागवार, कट्टे से खुद को मार ली गोली

पिता की डांट एक बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने खुद को कट्टे से गोली मार ली। मामला ग्वालियर के मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 का है।;

Update: 2023-01-08 10:27 GMT

पिता की डांट एक बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने खुद को कट्टे से गोली मार ली। मामला ग्वालियर के मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 का है। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरा परिवार और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया।

क्या है मामला

ग्वालियर के उपनगर मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 में रहने वाले मुकेश गुर्जर शासकीय विभाग में बोलेरो चलाते हैं। उनका 20 वर्षीय पुत्र अजय गुर्जर से उनकी बहस हुई। जिस पर पिता द्वारा बेटे को डांट फटकार लगाई गई। इसके बाद अजय अपने कमरे में चला गया और खुद को कट्टे से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर परिजन पहुंचे तो पाया कि देखा की अजय के हाथ में कट्टा है और वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी एक्सीडेंट कर लाया तो पिता ने डांटा

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के पिता ड्राइवर हैं। शासकीय विभाग में वह बोलेरो गाड़ी चलाते हैं। शनिवार रात उनका पुत्र अजय गुर्जर गाड़ी लेकर चला गया था। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अजय ने गाड़ी को चुपचाप गैराज में खड़ी कर दी थी। इसका पता जब पिता को चला तो उन्होंने अपने बेटे को खूब खरी खोटी सुनाई। जिससे नाराज होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

इनका कहना है

इस संबंध में एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया की मानें तो एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक द्वारा पिता की गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया था। जिस पर पिता द्वारा उसको डांटा गया। ऐसी आशंका है कि इसी मामले के चलते उसने खुद को गोली मार ली है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News