एमपी के ग्वालियर व्यापार मेले में ज्योतिरादित्य ने तली भजिया, मूंगफली दुकानदार का जाना हाल-चाल

ग्वालियर व्यापार मेला के उद्घाटन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने भजिया तली। इस दौरान उनके द्वारा मेले का भ्रमण भी किया गया।

Update: 2023-01-08 10:55 GMT

ग्वालियर व्यापार मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले के उद्घाटन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने भजिया तली। इस दौरान उनके द्वारा मेले का भ्रमण भी किया गया।

रिंग फेंककर इनाम जीतने की कोशिश

मेले के भ्रमण के दौरान ज्योतिरादित्य एक यप्पी गेम जोन पर पहुंचे जहां उनके द्वारा गेम भी खेला गया। इस दौरान रिंग फेंककर इनाम जीतने की कोशिश भी उन्होंने की। मेले में एक मूंगफली दुकानदार के ठेले पर भी वह पहुंचे और दुकानदार का हाल-चाल जाना। इस दौरान सर्दी के मद्देनजर उन्होंने दुकानदार को अपना ख्याल रखने की नसीहत भी दी। मेले वे एक दुकानदार द्वारा इंदौर की मशहूर गराडू चाट के नाम से भजिया की दुकान भी लगाई गई थी। जहां ज्योतिरादित्य पहुंचे और उनके द्वारा भजिया भी तली गई। इस दौरान आंच तेज होने पर उन्होंने दुकानदार को आग कम करने को भी कहा।

13सौ करोड़ के व्यापार की संभावना

कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेले में 13सौ करोड़ रुपए के व्यापार की संभावना है। मेले के दौरान रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दी जा रही है जो लगातार मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर मेला एक मेला नहीं वरन यह एक संस्कृति और सभ्यता है। यह हजारों साल से हमारी परंपरा में रहा है। यहां लगने वाला मेला एक तरह से लोगों को खरीददारी का उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। जिससे व्यापारी भाइयों को भी व्यापार करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अब तेजी से प्रगति और विकास पर अग्रसर है। यहां औद्योगिक कॉरिडोर, इंफरमेशन टेक्नालॉजी और आईटी पार्क जैसे संस्थान हैं। मेले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मेला संपूर्ण मध्यप्रदेश की संस्कृति की झलक दिखलाता है। 

Tags:    

Similar News