एमपी ग्वालियर से फिर प्रारंभ होगी हैदराबाद की हवाई सेवा, फरवरी माह से होगी शुरुआत
ग्वालियर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा एक बार फिर प्रारंभ होने जा रही है। फरवरी माह से इसके संचालन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।;
ग्वालियर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा एक बार फिर प्रारंभ होने जा रही है। फरवरी माह से इसके संचालन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। ग्वालियर से मौजूदा समय में चार शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा है। हैदराबाद उड़ान सेवा प्रारंभ होने के बाद इसकी संख्या पांच हो जाएगी। ग्वालियर से हैदराबाद की हवाई सेवा को डेढ़ साल पूर्व बंद कर दिया गया था।
नए टर्मिनल का निर्माण पूरा होते ही बढ़ेंगी सेवाएं
ग्वालियर की हवाई सेवाओं में पिछले कुछ समय में कमी आई है। यहां से अब केवल चार शहरों के लिए ही फ्लाइट सुविधा है। विशेषज्ञों की मानें तो ग्वालियर में नए टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा होते ही एक बार फिर हवाई सेवाएं बढ़ेंगी। वर्तमान समय में ग्वालियर में एक ही हवाई पट्टी होने के कारण फ्लाइटों के समय को लेकर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। जिससे अधिक संख्या में फ्लाइट होने के कारण यहां परेशानियां बढ़ सकती हैं। वहीं यात्रियों की घटती संख्या को भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। इसके पूर्व ग्वालिर से जम्मू, कोलकाता, जयपुर व पुणे के लिए भी हवाई सेवा बहाल थी किंतु यात्रियों की कम संख्या होने के कारण इन्हें बंद कर दिया गया। ग्वालियर एयरपोर्ट से पुणे की हवाई सेवा को भी जल्द बहाल किया जा सकता है। इसको लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पहले ही मांग कर चुके हैं। अब दोबारा केन्द्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर भी उनके द्वारा मांग की जाएगी।
हैदराबाद का मिलेगा अच्छा रिस्पांस
डेढ़ साल पूर्व बंद की गई ग्वालियर से हैदराबाद की हवाई को एक बार पुनः प्रारंभ किया जाएगा। पूर्व में जब यह सेवा बहाल थी तब यात्री संख्या को लेकर परेशानी सामने नहीं आई थी। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि हैदराबाद और ग्वालियर को हवाई मार्ग से जोड़ने पर यात्री संख्या अच्छी मिलेगी। हैदराबाद में आईटी कंपनियां और साफ्वेटर कंपनियों की काफी संख्या है। अंचल भर से नौकरी के लिए युवा वर्ग वहां नौकरी करता है जिससे उनका आना-जाना बना रहता है। अभी उन्हें दिल्ली से होकर ग्वालियर आना पड़ता है। जिससे उनको समय ज्यादा लगने के साथ ही पैसे भी ज्यादा खर्च करन पड़ते हैं। किन्तु एक बार फिर हैदराबाद के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो जाने से यात्रियों को सहूलियत होगी।