एमपी ग्वालियर में तीन ठिकानों पर आबकारी की रेड, पकड़ी गई पांच सौ लीटर कच्ची शराब
ग्वालियर में तीन अवैध शराब ठिकानों पर आबकारी की टीम ने रेड की। इस दौरान हजारों लीटर गुड़ लहान सहित कच्ची हाथ भट्टी शराब व दो वाहन टीम को मिले हैं।
ग्वालियर में तीन अवैध शराब ठिकानों पर आबकारी की टीम ने रेड की। इस दौरान हजारों लीटर गुड़ लहान सहित कच्ची हाथ भट्टी शराब व दो वाहन टीम को मिले हैं। मौके पर मिली गुड़ लहान सहित कच्ची शराब का सैंपल लेकर आबकारी द्वारा नष्ट करवा दी गई। वहीं आबकारी विभाग के पहुंचने की खबर लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।
40 हजार लीटर मिला गुड़ लहान
आबकारी विभाग ग्वालियर द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि भितरवार स्थित मोहना, बड़ागांव और घाटीगांव में कंजरों द्वारा जहरीली शराब बनाई जा रही है। जिसको देहात के ढाबों में खपाया जाएगा। जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान आबकारी टीम को 40 हजार लीटर गुड़ लहान और 500 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब मिली। इसके अलावा काफी मात्रा में ड्रम, हाथ भट्टी व अन्य सामग्री भी पाई गई। टीम की भनक लगते ही शराब बना रहे लोग भाग निकले।
आरोपियों की हो रही तलाश
आबकादी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत दो ज्ञात और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर मनीष द्विवेदी की मानें तो सूचना मिली थी कि मोहना, बड़ागांव और घाटीगांव में कंजरों के डेरों में अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही है। जिस पर विभाग ने तीन टीम बनाकर भितरवार पहुंचकर तीन ठिकानों में दबिश दी गई। इस दौरान हजारों लीटर गुड़ लहान सहित कच्ची शराब मिली है। आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। गुड़ लहान सहित कच्ची हाथ भट्टी शराब का मौके पर ही सैंपल लेकर आबकारी विभाग द्वारा नष्ट करवा दी गई।