एमपी के ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी, सात बदमाशों से बरामद किए 12 कट्टे, 3 पिस्टल सहित कारतूस
पुलिस ने अवैध हथियारों के खरीददार बनकर डील की जिससे 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से 15 अवैध कट्टे, पिस्टल सहित कारतूस बरामद किया गया है।;
ग्वालियर पुलिस को बीते 24 घंटे के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर शहर में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध हथियारों के खरीददार बनकर डील भी की जिससे 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से 15 अवैध कट्टे, पिस्टल सहित कारतूस बरामद किया गया है।
नकली कार्बाइन भी मिली
पुलिस को बदमाशों के पास से नकली कार्बाइन और एक बोलेरो भी मिली है। नकली कार्बाइन मिलने से पुलिस ने मामले को और गंभीरता से लिया है। पुलिस द्वारा अब बदमाशों से यह पूछताछ की जा रही है कि उनके द्वारा हथियार कहां-कहां सप्लाई किए गए हैं साथ ही यह हथियार उनके द्वारा कहां से लाए गए हैं।
इनके पास मिले हथियार
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इन हथियार तस्करों के संबंध में उन्हें सूचना मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ ही इंदरगंज थाना, मुरार, थाटीपुर, गोला का मंदिर सहित आधा दर्जन थानों से पुलिस बल लेकर टीमें बनाई गईं। टीम ने महाराजपुरा थाना क्षेत्र में गौरव जादौन नामक युवक को छह हथियारों के साथ दबोचा। इससे पूछताछ के बाद मुरार इलाके से भोलू गुर्जर को दबोचा गया जिसके पास से पुलिस को एक हथियार मिला। इंदरगंज से तीन बदमाशों को पिस्टल, कट्टा के साथ पकड़ा गया है। वहीं सिरोल इलाके से लोकेन्द्र सिंह व लश्कर इलाके से ललित को दबोचा गया जिनके पास से दो-दो हथियार पुलिस ने बरामद किए।
अन्य राज्यों से भी जुड़ रहे तार
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान पता चला है कि इन तस्करों के तार अन्य राज्यों से जुड़ रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर अन्य राज्यों के रैकेट के अन्य सदस्यों को टटोलने में लगी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके द्वारा किन-किन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए गए हैं। जिनकी भी तलाश में दबिश दी जा रही है।