The Good Maharaja Story: 400 करोड़ में बन रही है संजय दत्त की फिल्म 'द गुड महाराजा', जानिए किस पर बेस्ड है
The Good Maharaja Story: द गुड़ महाराजा फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो भारत और पोलैंड के रिश्तों को और अच्छा कर सकती है
The Good Maharaja Story: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त एक मेगा बजट फिल्म में काम कर रहे हैं, द गुड़ महाराजा' टाइटल के नाम से बन रही इस फिल्म का बजट पूरे 400 करोड़ रुपए है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो दर्शकों को वर्ल्ड वॉर 2 के वक़्त के हालातों और द्वितीय विश्वयुद्द के वक़्त भारत की परिस्थिति से वाकिफ कराएगी।
The Good Maharaja Is Based On Real Story?
जब द्वितीय विश्वयुद्द चल रहा था, तब भारत के जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह और रणजीत सिंह जडेजा (जिन्हे जाम साहब कहा जाता है) उन्होंने युद्ध के हालातों के दौरान सोवियत संघ (Soviet Union) से बचाए गए 1000 पॉलिस बच्चों को भारत के बलाचडी, गुजरात में शरण दी थी. वो बच्चे महाराजा साहेब से बहुत प्यार करते थे और उन्हें प्यार से 'बापू' कहकर बुलाते थे।
महाराजा दिग्विजय सिंह और रणजीत सिंह जडेजा द्वारा 100 पॉलिश बच्चों की जिंगदी बचाने की यह अनोखी कहानी को किताबों से स्क्रीन में लाने के लिए डायरेक्टर विकाश वर्मा (Director Vikash Verma) काम कर रहे हैं और इस फिल्म में भारत पोलैंड के प्रोड्यूसर्स 400 करोड़ रुपए का बजट इस्तेमाल करने वाले हैं.
The Good Maharaja Film Cast
इस फिल्म में संजय दत्त जाम साहिब यानी के जामनगर के महाराजा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं एक्टर धुर्व वर्मा (Dhruv Varma) रूसी स्नाइपर के लीड रोल में हैं. वहीं इंडियन एक्टर्स में गुलशन ग्रोवर, दीपराज राणा, शरद कपूर और नाजिया हुसैन जैसे बड़े एक्टर्स काम कर रहे हैं. वहीं पोलैंड एना एडोर, कैट क्रिस्टियन, अन्ना गुज़िक, नातलिया बाक, पावेल चेक, जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म बॉलीवुड की नहीं बल्कि पोलैंड फिल्म इंडस्ट्री द्वारा फिल्माई जा रही है।