एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार: अरेस्ट करने के लिए छत्तीसगढ़, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस आपस में लड़ने लगी

Anchor Rohit Ranjan arrested: छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबद पहुंच गई बाद में नोएडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया;

Update: 2022-07-05 06:52 GMT

Why Anchor Rohit Ranjan Arrested: राहुल गांधी के बारे में फेक न्यूज़ दिखाई जाने के मामले में ज़ी न्यूज़ के DNA शो में आने वाले एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ़्तारी करने के चक्कर में नोएडा, छत्तीसगढ़ और गाजियाबाद पुलिस आपस में भी लड़ने-झगड़ने लगे. तीनों अलग-अलग इलाकों की पुलिस ने रोहित रंजन को पकड़ने के लिए होड़ मच गई, छीना-झपटी शुरू हो गई. इस नौटंकी का वीडियो अब सोशल मीडया में वायरल हो गया है और जनता मजे लूट रही है. 

एंकर रोहित रंजन को क्यों गिरफ्तार किया गया 

Why DNA Anchor Rohit Ranjan Arrested: दरअसल Zee News के शो DNA में रोहित रंजन एंकर का काम करते हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने शो में राहुल गांधी के खिलाफ एक फेक न्यूज़ चला दी. कहा गया कि राहुल गांधी ने कन्हैयालाल के हत्यारों को बच्चा कह कर सम्बोधित किया है. जबकी वह वीडियो एडिटेड था और दो अलग-अलग मामलों को मर्ज करके फेक वीडियो बनाया गया था. एंकर रोहित रंजन से ब्लंडर मिस्टेक तो हो ही गई थी. हालांकि इस फेक न्यूज़ चलाने के बाद ज़ी न्यूज़ और रोहित रंजन ने इसे मानवीय भूल कह कर राहुल गांधी से माफ़ी भी मांगी थी. लेकिन उनके खिलाफ कई जिलों की पुलिस ने FIR रजिस्टर्ड कर ली और सोमवार को जब उनकी गिरफ़्तारी हुई तो बड़ी नौटंकी मच गई. 

राहुल रंजन की गिरफ़्तारी में पुलिस आपस में लड़ पड़ी 

Police Fight For Rohit Ranjan: सोमवार की सुबह 5.30 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस बिना कोई सुचना दिए रोहित रंजन के इंदिरापुरम वाले घर में पहुंच गई. दरवाजे में पुलिस देख रोहित रंजन ने UP पुलिस को ट्वीट करते हुए मदद मांगी, गाजियाबाद पुलिस ने उनका ट्वीट रिप्लाई किया और कहा हम आपकी मदद के लिए पहुंच रहे हैं. इसके बाद रायपुर पुलिस ने रोहित को ट्वीट करते हुए कहा" आप जाँच में सहयोग करिये' 

गाजियाबाद पुलिस भी रोहित रंजन के घर पहुंच गई, छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस और गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस के बीच रोहित को लेकर भसड़ मच गई. रायपुर पुलिस बोली गिरफ्तार करेंगे, इंदिरापुरम पुलिस बोली हम करने ही नहीं देंगे। इन दोनों पुलिस की नौटंकी चल रही थी इसी दरमियान नोएडा पुलिस पहुंच गई, और बोली हमारे यहां भी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज है इन्हे हम गिरफ्तार करेंगे समझे, गाजियाबाद पुलिस बचाती रह गई, छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ़्तारी के लिए जद्दोजहत करती रही और नोएडा पुलिस रोहित रंजन को उठा के ले गई. अच्छा हुआ राजस्थान पुलिस भी इस लड़ाई में नहीं पहुंची क्योंकि वहां भी एंकर के खिलाफ मामला दर्ज है 

अब देखिये रोहित रंजन की गिरफ़्तारी वाला वीडियो 

Rohit Ranjan's Arrest video: 

Police Fighting For DNA Anchor Rohit Ranjan Video 


Similar News