Yash As Ravana In Ramayana Film: रामायण फिल्म में ऋतिक नहीं यश करेंगे रावण का रोल!

Yash will play Ravana in Ramayana film: कहा जा रहा है कि रावण के किरदार के लिए यश को अप्रोच किया गया है;

Update: 2023-01-30 13:30 GMT

Yash will play Ravana in Ramayana film: फिल्म इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाई जा रही है. अबतक ऐसी खबर चल रही थी कि रामायण फिल्म में रावण का किरदार ऋतिक रोशन रावण का (Hrithik Roshan As Ravana) किरदार निभाने वाले हैं. मगर एक्टर ने इस बात का खंडन कर दिया है. अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि ऋतिक के मना करने के बाद मेकर्स ने रावण के किरदार के लिए KGF वाले रॉकी भाई यानी यश को अप्रोच किया है. 

फिल्म मेकर मधु मंटेना रामायण पर बेस्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे। इस फिल्म में भगवान श्री राम का रोल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor As Ram) करने वाले हैं और रावण के लिए यश से बातचीत की जा रही है.  खबर आ रही है कि मधु मंटेना और निर्देशक नितेश तिवारी यश से बातचीत कर रहे हैं ताकि वह अपने आगामी फिल्म रामायण में उन्हें बतौर रावण की भूमिका में ले सके।

यश ने सुनी रामायण की स्क्रिप्ट 

PinkVilla की रिपोर्ट कहती है कि यश अब KGF 3 के अलावा बड़े प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं. उन्होंने 3-4 स्क्रिप्ट्स अपने पास रखी हैं जिनमे से एक रामायण हैं. यश नितेश तिवारी की रामायण के प्री-विजुलाइजेशन से काफी इम्प्रेस हुए हैं. और वह जल्द मेकर्स के साथ मीटिंग करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि रामायण की शूटिंग दो महीने बाद शुरू हो जाएगी 

यश को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि वह Brahmastra DEV में देव का किरदार निभा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रणबीर कपूर और यश की हीरो-विलन वाली जोड़ी बन जाएगी। इसके अलावा यश एक Sci-Fi फिल्म प्रोजेक्ट में भी लीड हीरो का रोल करते दखाई देंगे 


Similar News