बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की संपत्ति, नेट वर्थ और परिवार के बारे में जानिए
सैफ अली खान बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता हैं। इस लेख में हम उनकी संपत्ति, नेट वर्थ और परिवार के बारे में विस्तार से जानेंगे।;
मुंबई। सैफ अली खान बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिन्हें 'छोटे नवाब' के नाम से भी जाना जाता है। वे अपनी शानदार अभिनय और रॉयल पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। बुधवार की देर रात लगभग 2:30 बजे सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए गए। ये हमला उनके मुंबई के खार स्थित मकान में हुआ। घायल अवस्था में सैफ को रात तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू से वार किए गए हैं। दो घाव जानलेवा थे, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी है। आइए जानते हैं उनकी संपत्ति, नेट वर्थ और परिवार के बारे में...
सैफ अली खान की संपत्ति
पटौदी पैलेस: यह उनकी पुश्तैनी हवेली है जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। यह हवेली 10 एकड़ में फैली हुई है और इसमें 150 से ज़्यादा कमरे हैं। इस हवेली में कई फिल्मों की शूटिंग होती है। रणबीर कपूर की एनिमल की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई है।
मुंबई का बंगला: सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगले में रहते हैं जिसकी कीमत 103 करोड़ रुपये है।
स्विट्जरलैंड में खूबसूरत मकान: दुनिया की सबसे खूबसूरत स्थानों में एक स्विट्जरलैंड में भी सैफ का एक घर है। उनका यह घर बर्फ की ऊंची पहाड़ियों के बीच हरे भरे मैदान से घिरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ के इस घर की कीमत 33 करोड़ रुपए है।
महंगी गाड़ियां: सैफ को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। ऑडी R8 स्पाइडर, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर वोग, लैंड रोवर डिफेंडर, फोर्ड मस्टैंग और जीप रैंगलर जैसी कार उनके घर के गैराज में पार्क हैं।
खुद का ब्रांड: छोटे नवाब सैफ अली खान का खुद का ऐपरल ब्रांड भी है। उन्होंने 2018 में 'हाउस ऑफ पटौदी' के नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया था। यह एक एथनिक वियर फैशनेबल ब्रांड है। जिसे मिंत्रा के साथ मिलकर ऑनलाइन लॉन्च किया गया था। इसमें ड्रेस, फुटवियर और होम डेकोर के 2500-3000 से ज्यादा स्टाइल मौजूद हैं। 2022 में कंपनी ने मुंबई में पहला ऑफलाइन स्टोर खोला था।
सैफ अली खान की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1120 करोड़ रुपये है। वे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश से अच्छी खासी कमाई करते हैं। पिछले कुछ सालों में सैफ की संपत्ति में 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
सैफ अली खान का परिवार
पिता: मंसूर अली खान पटौदी (क्रिकेटर)
मां: शर्मिला टैगोर (अभिनेत्री)
बहनें: सोहा अली खान (अभिनेत्री) और सबा अली खान (ज्वैलरी डिजाइनर)
पत्नी: करीना कपूर (अभिनेत्री)
बच्चे: सारा अली खान (अभिनेत्री), इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान