बॉयकट की बलि चढ़ेगी ब्रह्मास्त्र? जानें क्यों Boycott Brahmastra ट्रेंड हो रहा

Why Boycott Brahmastra: 9 स्तिम्बर को Brahmastra: Shiva रिलीज होने वाली है

Update: 2022-08-24 13:00 GMT

Why Boycott Brahmastra: बॉयकॉट ट्रेंड ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को बर्बाद कर के रख दिया है. आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे एक्टर्स बॉयकॉट की बलि चढ़ गए हैं. अब लोग रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र: शिवा (Brahmastra: Shiva) के खिलाफ #BoycottBrahmastra अभियान छेड़ चुके हैं. 

ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट क्यों हो रहा 

Why Why Boycott Brahmastra Is Trending: आमिर खान ने PK में हिन्दू देवताओं का अपमान किया तो लोगों ने लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया, करीना कपूर ने नेपोटिज्म के मामले में घमंड दिखाया और तैमूर लंग जैसे क्रूर दरिंदे को वारियर बताया तो लोग उनकी फिल्म Lal Singh Chadda नहीं देखने गए. ठीक ऐसे ही अक्षय कुमार की रक्षा बंधन की राइटर ने CAA/NRC प्रोटेस्ट के समर्थन में कई ट्ववीट किए इसी लिए लोगों ने Rakshabandhan का भी बहिष्कार कर दिया। लेकिन आलिया, रणबीर और अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या किया, जो लोग ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट कर रहे हैं? आइये जानते हैं. 

ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार क्यों 

  • रणबीर कपूर का PK में कैमिओ था, जिसमे वो लास्ट सीन में आमिर खान की तरह अपने गालों में हिन्दू देवताओं की तस्वीर लगाए देखे गए थे 
  • ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में रणबीर कपूर को जूते पहने हुए मंदिर में प्रवेश करने का दावा किया गया 
  • आलिया भट्ट ने हाल ही में कहा 'जिसे मैं पसंद नहीं वो मेरी फिल्म देखने ना जाए 
  • KBC के पिछले सीजन में अमिताभ बच्चन ने एक घूंघट ओढ़ने वाली महिला के रीती रिवाज पर सवाल उठाए और बुर्का पहनने वाली कंटेस्टेंट से ये नहीं पूछा कि आप बुर्का क्यों पहनती हैं 
  • फिल्म में दीपिका पादुकोण का रोल भी है और वह भी CAA/NRC JNU प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने गई थीं. 

 #BoycottBrahmastra के यही प्रमुख 4 कारण हैं. 

ब्रह्मास्त्र को क्यों बॉयकॉट नहीं करना चाहिए 

क्योंकि किसी ने तो सनातन धर्म ग्रंथों पर लिखी चीज़ों पर फिल्म बनाने की कोशिश की है 

फिल्म में दुनिया के सबसे शक्तिशाली अस्त्र ब्रह्मास्त्र से लेकर वनारास्त्र, जलास्त्र, नंदीअस्त्र, अग्निअस्त्र के बारे में बताया गया है 

फिल्म का कांसेप्ट सनातन धर्म के वेदो-पुराणों में उल्लेखित चीज़ों पर आधारित है 

यह एक ओरिजिनल फिल्म है, जिसकी कहानी यूनिक है 

पहली बार किसी हिंदी फिल्म डायरेक्टर ने Sci-Fi Fantasy फिल्म बनाने की हिम्मत की है जो ग्लोबल लेवल में MCU और DC के लेवल में आ सकती है 

ब्रह्मास्त्र रिलीज डेट 

Brahmastra Release Date: ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है. 

Brahmastra: Shiva तो पार्ट वन है यह फिल्म ट्राइलॉजी है जिसके तीन पार्ट होंगे, साथ ही यह फिल्म ग्लोबल लेवल में RRR से आगे निकल सकती है. ब्रह्मास्त्र से जुडी सभी जानकारियों को बारीकी से जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News