कौन हैं Rapper Raja Kumari जो Jawan Title Track गाकर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं
Rapper Raja Kumari Jawan title track: राजकुमारी ने जवान का टाइटल ट्रैक गाकर अपनी जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया;
Who Is Raja Kumari: शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर भयंकर हाइप बना हुआ है. SRK तो हमेशा से ही ट्रेंड में रहे हैं लेकिन उनकी इस फिल्म ने एक और टेलेंटेड सिंगर को बहुत फेम दे दिया है. हम बात कर रहे हैं Indo-US Raper Raja Kumari (रैपर राजा कुमारी) की, जिन्होंने Jawan Title Track गाकर अपने करियर की बुलंदियों को चूम लिया है.
Raja Kumari ने इंग्लिश में Jawan Title Track गाया है. हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुए लाइव कॉन्सर्ट में यही गाना गया जिसे सुनते ही पब्लिक पगला गई. इस गाने में राजा कुमारी ने शाहरुख़ खान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
राजा कुमारी की जीवनी
Biography Of Raja Kumari: राजा कुमारी का पूरा नाम Svetha Yallapragada Rao है. वो अमेरिकन रैपर, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं. मूलतः भारत की हैं. राजा कुमारी का नाता आँध्रप्रदेश से है. राजकुमारी के परेंस्ट ने बचपन से ही उन्हें इंडियन कासिकल डांसर बनने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी. जब वो 5 साल की थीं तभी से प्रैक्टिस करने लगी थीं. उन्होंने इंडियन म्यूसिक को अमेरिकन हिपहॉप के साथ मिलाकर गाने और म्यूसिक बनाना शुरू किया और वो हिट हो गईं.
राजकुमारी का जन्म 11 जनवरी 1986 को आंध्रप्रदेश में हुआ था. जिसके बाद यहां से पढाई पूरी करने के बाद वो अमेरिका सेटल हो गईं थी. यहां रहते हुए राजा कुमारी ने कई परफॉर्मेंस दी और कई अवार्ड्स जीते। MTV में आने वाले शो MTV Hustle में राजा कुमारी को बतौर जज के रूप में पहली बार देखा गया था.
Raja Kumari Songs In Bollywood
राजा कुमारी ने तो अपने एल्बम में कई गाने गए है. लेकिन इंडियन सिनेमा में उन्हें बहुत कम मौके मिले। उन्होंने Vivegam फिल्म में Never Give Up, Race 3 में Allah Duhai Hai, Zero में Husn Parcham, Judgmental Hai Kya में The Wakhraa गाना गाया है.