Who is Hansika Motwanis Fiancee: 16 की उम्र में 25 साल की जवान दिखने के लिए Hansika Motwani ने लगाया था इंजेक्शन, अब करने जा रही शादी, ये है होने वाला मंगेतर

Hansika Motwani Marriage: : हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) साउथ इंड्रस्ट्री और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है.;

Update: 2022-11-03 07:13 GMT

Hansika Motwani Marriage: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) साउथ इंड्रस्ट्री और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. आपको बता दे की एक्ट्रेस ने फिल्म 'कोई मिल गया' में बच्ची का रोल निभाया था. इस समय एक्ट्रेस की उम्र लगभग 16 साल थी. लेकिन 2 से 3 साल बाद एक्ट्रेस अचानक 25 साल की नजर आने लगी थी. ऐसे में उनके ऊपर इंजेक्शन लगाने का आरोप भी लगा था. हाल ही में खबर सामने आ रही है की एक्ट्रेस हंसिका भी शादी के बंधन में बांधने जा रही है.

Hansika Motwani Sohail Kathuria Marriage! आपको बता दें कि हंसिका जल्द ही सोहन कथुरिया (Sohail Kathuria) के साथ फेरे लेने वाली हैं. उन्होंने कल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रोमांटिक प्रपोजल की कई तस्वीरें शेयर की थीं.

Hansika Motwani Sohail Kathuria Marriage Date! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. आपको बता दें कि सोहेल दूसरी बार शादी करने वाले हैं. इससे पहले उनकी रिंकी बजाज के साथ शादी हुई थी. रिंकी और सोहेल की शादी में हंसिका मोटवानी भी शामिल हुई थीं. खैर, रिंकी के साथ सोहेल की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए. हालांकि, दोनों के तलाक की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन इस वक्त सोहेल हंसिका मोटवानी की मोहब्बत में गिरफ्तार हैं. हाल ही में उन्होंने आइफिल टावर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और सोहेल की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं.


Who is Hansika Motwanis Fiancee! आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी के मंगेतर सोहेल कथुरिया मुंबई के एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा सोहेल का टेक्सटाइल का भी बिजनेस है. वहीं, हंसिका और सोहेल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में पार्टनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शादी जयपुर में बहुत ही रॉयल तरीके से होगी जिसके फंक्शन 2 दिन पहले से शुरू हो जाएंगे. 2 दिसंबर को सूफी नाइट होगी और अगले दिन मेहंदी और संगीत. इसके अलावा 4 तारीक की सुबह दोनों की हल्दी सेरेमनी होगी और शाम को हंसिका और सोहेल फेर लेंगे.

Tags:    

Similar News