भारत में Oscar Awards 2023 को कब, कहां और कैसे देखें
When where and how to watch Oscar Awards 2023 in India: इस बार के ऑस्कर अवार्ड में भारत को तीन नॉमिनेशन मिले हैं;
How to watch Oscar Awards 2023 in India: Oscar Academy Awards 2023 हम भारतीयों के लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि ऑस्कर अवार्ड्स 2023 में भारत की तीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. RRR फिल्म के नाटू-नाटू गाने को भी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशन मिला है इस फंक्शन में Jr NTR और रामचरण की स्पेशल परफॉर्मेंस भी होनी है. इसी लिए भारतीय लोग 95वें एकेडमी अवार्ड का इंतज़ार कर रहे हैं
ऑस्कर अवार्ड 2023 कब आयोजित होगा
13 मार्च को Oscar Awards 2023 आयोजित होगा, भारत की तरफ से RRR के 'नाटू-नाटू' के जीतने की पूरी उम्मीद है. सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन 'Everything Everywhere All at Once' को मिले है जिनकी संख्या 11 है.
भारत में ऑस्कर अवार्ड का समय
ऑस्कर अवार्ड का आयोजन US के लॉस ऐंजिलिस के Dolby Theater में होना है. US के टाइम के हिसाब से यह आयोजन 12 मार्च की रात 8 बजे होगा यानी भारतीय समय के अनुसार यह 13 मार्च सुबह 5:30 बजे शुरू होगा
ऑस्कर अवार्ड 2023 कहां देखें
ऑस्कर अवार्ड को Disney+Hotstar में स्ट्रीम किया जाएगा, मगर यह कार्यक्रम सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स देख पाएंगे। इसके अलावा YouTube, Hulu Live TV, Direct TV, FUBO TV. बाकी जब किसी को कहीं देखने को न मिले तो ABC.com पर जाकर देख सकता है. अकैडमी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव अपडेट चलते रहेंगे.
भारत की तीन फिल्मों को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. में नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. जो कि भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे ज़्यादा हैं. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के 'नाटू-नाटू' गाने को नॉमिनेशन मिला है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शौनक सेन की 'all that breathes' नॉमिनेट हुई है. तीसरा नॉमिनेशन मिला है 'the elephant whisperers' को. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में. इंडिया की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री 'छेल्लो शो' नॉमिनेशंस में जगह नहीं बना पाई थी