KGF 3 की शूटिंग कब शुरू होगी? मालूम चल गया
KGF Chapter 3 Shooting Start Date: यश और KGF फैंस के लिए बढ़िया खबर आई है। KGF 3 की शूटिंग को लेकर मेकर्स ने कुछ कहा है;
KGF 3 Shooting: 100 करोड़ रुपए के बजट में 1200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली KGF 2 के बाद अब Yash और KGF Franchise के फैंस को KGF Chapter 3 का इंतजार है. फिल्म मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 3 बनाने की जिम्मेदारी पिछले दोनों पार्ट के निर्देशक Prashanth Neel को दी है. लेकिन प्रशांत नील इस समय बहुत बिजी हैं और उन्ही के कारण ही KGF 3 Release में देरी होगी
KGF 3 की शूटिंग कब शुरू होगी
Prashanth Neel ने Prabhas के साथ Saalar की शूटिंग तो पूरी कर ली है. इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथिवीराज और श्रुति हसन हैं. सालार 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद प्रशांत नील Jr.NTR के साथ NTR 31 पर काम करना शुरू करेंगे। और इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होगी। 2024 में NTR 31 की शूटिंग पूरी होगी और 2025 में रिलीज की जाएगी
TOI की मानें तो प्रशांत नील को KGF 3 शूट करने की कोई जल्दी नहीं पड़ी है. प्रशांत नील KGF Chapter 3 की शूटिंग तभी शुरू करेंगे जब उनके पास पिछले दोनों पार्ट से बेहतर कोई स्क्रिप्ट होगी। कहा जा रहा है कि NTR 31 रिलीज होने के बाद प्रशांत KGF 3 पर काम करना शुरू करेंगे।
KGF Chapter 3 Release Date
KGF फैंस को KGF 3 की रिलीज के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। कम से कम 3 साल का इंतजार तो करना ही होगा। क्योंकी अगर 2025 के मिड से KGF शूट होती है तो उसे रिलीज होते-होते कम से कम एक साल का समय लगेगा। यानी KGF 3 2026 के पहले रिलीज नहीं हो पाएगी।