जब पिता Salim Khan अचानक शादी कर Helen को ले आए थे घर, Salman Khan ने खो दिया था आपा, तोड़ डाले थे घर की चीज़े
जब पिता Salim Khan अचानक शादी कर Helen को ले आए थे घर, Salman Khan ने खो दिया था आपा, तोड़ डाले थे घर की चीज़े! When father Salim Khan had suddenly married and brought Helen home, Salman Khan had lost his temper, had broken the things of the house.;
मशहूर राइटर और बॉलीवुड के एक्टर Salim Khan एक मानी जानी हस्ती है. एक्टर ने बॉलीवुड में शानदार फिल्मे दी है. बता दे की सलीम खान अचानक चर्चे में तब आये जब उन्होंने अचानक हेलन से शादी कर उन्हें घर ले आये थे. हेलन के आने से पहले ही एक्टर सलीम 4 बच्चों के पिता थे. बताया जाता है सलीम खान ने अचानक से हेलन से शादी कर ली थी वो भी बिना परिवार की अनुमति के. बताया जाता है की जब Salman Khan की माँ सलीम ने घर का दरवाज़ा खोला तो उनके रोंगटे खड़े हो गए.
एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने खुद खुलासा किया था. जब वो पहली बार हेलन के साथ अपने घर पहुंचे तब बच्चों ने उनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था. वहीं सलमान खान भी इस बात से काफी ख़फा हुए थे. और उन्होंने गुस्से में घर में तोड़फाड़ शुरू कर दी थी.
Salim Khan ने बताया की मेरी इस हरकत से मेरी पहली पत्नी सलमा को बेहद धक्का पंहुचा था. हेलन को उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया था. बताया जाता है की न कोई बच्चे हेलन से बात करते थे न उनकी माँ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय सलमा डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि, वक्त के साथ-साथ सबकुछ ठीक हो गया था. आज सलमा, हेलन और सलीम खान के सभी बच्चे एक-साथ बड़े प्यार से रहते हैं.