जब Bharti Singh के साथ होने वाला था गलत काम ? होटल के कमरे में निक्कर और बनियान में बैठा था डायरेक्टर, फिर..

जब Bharti Singh के साथ होने वाला था गलत काम ? होटल के कमरे में निक्कर और बनियान में बैठा था डायरेक्टर! When the wrong thing was going to happen with Bharti Singh? In the hotel room, the director was sitting in a niqar and vest;

Update: 2022-07-20 13:07 GMT

अपने कॉमेडियन अंदाज़ से लोगो को हंसाने वाली एक्ट्रेस भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. बता दे की कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने बच्ची को जन्म दिया था. एक्ट्रेस बेहद ही चुलबुले अंदाज़ से सभी का मन मोह लेती है.  भारती कम समय में काफी फेमस हो गई है और आज एक्ट्रेस कॉमेडियन क्वीन के नाम से जानी जाती है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान गरीबी से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने में उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था एक्ट्रेस ने बताया है. एक्ट्रेस ने बताया की जब वो पहली बार ऑडिशन देने गई थीं तब उन्हें बहुत डर था. और उनके साथ क्या-क्या हुआ हर चीज़ को विस्तार से जानते है. 

Full View

एक्ट्रेस ने बताया की कपिल शर्मा भाई का कॉल आया था और उन्होंने मुझे बताया था कि अमृतसर के एक 5 स्टार होटल में लाफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, मैं वहां जाकर ऑडिशन देकर आऊं. अमृतसर जैसे छोटे शहर में 5 स्टार होटल में ऑडिशन चलने का मतलब होता था कि डायरेक्टर आपके साथ कुछ गलत करेगा, डायरेक्टर आपको छेड़ने के लिए बुला रहे हैं. तो मैं अपनी तीन-चार सहेलियों को साथ लेकर ऑडिशन देने गई थी और उन्हें एक फोन पकड़ा गई थी. मैंने उनसे कहा था अगर 15 मिनट में मैं नीचे ना आऊं तो तुम लोग पुलिस लेकर ऊपर आ जाना इससे पहले कि मेरी इज्जत लुट जाए.'

'जब मैं होटल के कमरे में गई तो डॉयरेक्ट निक्कर और बनियान में बैठे थे. उन्हें देखकर मैंने सोचा ये तो पूरी तैयारी में है. ये लोग ऐसा ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को झांसा देते हैं, यानी फिल्मों में सही बताते हैं. डायरेक्टर ने मुझसे पूछा क्या कर सकती हो? तो मैंने सोचा इसने तो सीधा ही पूछ लिया क्या कर सकती हो? मैंने डरते-डरते बताया कि मुझे कॉमेडी आती है, मैंने थिएटर किया है कॉमेडी वाले रोल किए हैं. उन्होंने कहा कर के दिखाओ जितना खुलना है खोले...तो मैंने अब तक जितने प्ले किए थे जितनी कॉमेडी की थी सब एक साथ कर के दिखा दी.उन्होंने कहा अपना नंबर छोड़ जाओ. उसके बाद दो-तीन महीने तक कोई फोन नहीं आया. फिर एक दिन पड़ोसी के फोन पर फोन आया और मुझे बताया गया कि मैं लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई हूं और मुझे टिकट भेज दी गईं बस इस तरह मैं मुंबई आ गई'.

Tags:    

Similar News