ऐसे क्या बोला कंगना ने स्टार्स के बच्चो को कि मच गया तहल्का!

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो आज बॉलीवुड की काफी ज्यादा सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं;

Update: 2022-05-19 06:10 GMT

कंगना रनौत जो आज bollywood की काफी ज्यादा सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, एक छोटे से शहर से आके उन्होंने अपने जीवन में बड़ी उपलधियाँ हासिल की हैं। बॉलीवुड जगत (Bollywood Industry) में उन्हें दिग्गज अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है और सही मायनों में कंगना महिला सशक्तिकरण  का काफी बेहतरीन उदाहरण हैं और देशभर की लाखों-करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और ये सभी उपलब्धियां कंगना को बॉलीवुड (Bollywood) से ही मिली है, चार बार नेशनल अवार्ड जीतने से लेके, वह भारत की फोर्ब्स सेलिब्रिटी सूची (Forbes Celebrity List) में 5 बार दिखाई दी हैं। जो की सब उन्हें बॉलीवुड ने से प्राप्त हुआ है.

तो हम मुद्दे की बात पर आते हैं कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhakad) के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके लिए वो कई इंटरव्यूज और शो में प्रमोशन करते हुए नजर आ रहीं हैं।

हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान कंगना ने स्टारकिड्स  को उबले हुए अंडे बताया वैसे ये कोई पहले बार नहीं है क्यूंकि कंगना की जब फ़िल्में आती हैं वे अक्सर ऐसे बयान देकर हाइप क्रिएट करती हैं क्योंकि शायद उन्होंने फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए नया तरीका खोजा है। जिन कोस्टार्स के साथ कभी उन्होंने काम किया आज उन्हें और उनके बच्चों के के बारें में भद्दी टिप्पणी कर उन्हें ट्रोल कर रहीं हैं। 

सेलेब्रिटी के बच्चों के बारें में ऐसी टिप्पणी करना कहाँ तक सही है

कंगना आज जिस ऊंचाई पर हैं वो आज बॉलीवुड की ही देंन हैं साथ उन्होंने स्टारकिड्स की खिल्ली उड़ाते हुए साउथ एक्टर्स (South Actors) की तारीफ भी की है। कंगना अक्सर नेपोटिस्म (Nepotism) को टारगेट करती हैं कंगना ने बॉलीवुड के नेपोटिस्म (Bollywood Nepotism) को हमेशा टारगेट किया है लेकिन अगर बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में वरुण धवन,टाइगर श्रॉफ,आलिया भट्ट,अनन्या पांडेय,सारा अली खान,जान्हवी कपूर और इनके पहले सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस आदि ज्यादातर ये टारगेट होते आएं हैं. इनके अलावा कपूर खानदान भी हालांकि यह भी कहना गलत नहीं होगा की बॉलीवुड नेपोटिस्म से भरा हुआ है, क्योंकि स्टारकिड्स के लिए थोड़ा तो आसान होता है, क्योंकि उनके माँ-बाप ने जो जीवनभर कमाया है, उन्हें उनकी पहचान का फायदा मिलता है। लेकिन बॉलीवुड ने मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी,सुशांत सिंह राजपूत, इरफ़ान खान जैसे बड़े एक्टर दिए हैं इनमें से कुछ तो काफी गरीब परिवार व छोटे शहरों से थे ऐसे ही कई बेहतरीन एक्टर दिए हैं.

ये एक्टर किसी भी दिन बच्चों को लांच कर सकते थे-

बात करें अगर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स- अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान, और आमिर खान तो इन्होने अभी तक अपने बच्चों को फिल्मों में लांच नहीं किया है,अगर ये चाहते हैं तो अपने बच्चों को किसी भी दिन लांच कर सकते थे हालांकि सलमान खान ने अपने अंतिम फिल्म में अपने इन लॉ ब्रदर को लांच किया है, लेकिन सलमान उसके पहले भी बॉलीवुड में कई लोगों को उन्होंने ब्रेक दिया देते आएं हैं।

माँ-बाप के लिए आँखों का तारा होते हैं बच्चें -

हर माँ बाप के लिए उनके बच्चे आँखों का तारा होते हैं वे उन्हें प्यारे होते हैं चाहे वे जानवर ही क्यों न हों, तो फिर सेलिब्रिटी के बच्चें कैसे भी दिखते हों फिर भी वे उन्हें खुश ही देखना चाहेंगे। लेकिन कंगना यहाँ पर अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए और अपनी धाकड़ इमेज कायम रखने के लिए स्टारकिड्स को सबके सामने उबले हुए अंडे बोलकर ट्रोल किया। कंगना अभी अविवाहित हैं लेकिन हो सकता है जब उनके बच्चें होंगे, वे भी इंग्लिश में ही बात करेंगे, गोरे-चिट्टे ही दिखेंगे तो फिर कंगना अपने बच्चों के लिए ऐसी भद्दी टिप्पणी बर्दास्त करेंगी।

बॉलीवुड से ज्यादा नेपोटिस्म साउथ में

आज साउथ फ़िल्में (South Movies) बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में पछाड़ रहीं हैं लेकिन कमाई हो या स्टारडम यहाँ तक की नेपोटिस्म हर जगह बॉलीवुड को टक्कर देते नजर आ रहीं, उसके बारें में हो सकता है कंगना अभी न बोलें क्योंकि देश के लोग इन दिनों साउथ फिल्मों को पसंद कर रहें हैं.

साउथ फिल्मों में नेपोटिस्म

1. बात करें साउथ के टॉप एक्टर्स की तो पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन जिनके पिता अल्लू अरविन्द तमिल के फेमस डायरेक्टर हैं, फिल्म मेकर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं.

2.फेमस तेलगु एक्टर राम चरण, फेमस एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं।

3.फेमस तमिल एक्टर विजय के पिता तमिल सिनेमा के काफी प्रसिद्ध डायरेक्टर एस ए चद्रशेखर हैं.

4.फेमस तमिल एक्टर सूर्या के पिता साउथ के काफी फेमस एक्टर शिवकुमार हैं.

5.तमिल एक्टर धनुष के पिता साउथ के काफी फेमस फिल्म मेकर कस्तुरी राजा हैं.

6.वहीं तेलगु के स्टार एक्टर महेश बाबू के पिता शिवराम कृष्ण हैं जो की तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के काफी फेमस एक्टर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.

7.Junior NTR के पिता नंदामुरी हरिकृष्ण एक काफी फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर थे वहीं उनके दादा एन.टी रामा राव आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रह चुके थे.

8.फेमस साउथ इंडियन एक्टर प्रभास तेलगु फ़िल्म प्रोड्यूसर उप्पलपति सूर्या नरायण राजू के बेटे हैं.

9.नागार्जुन तेलगु सिनेमा के काफी फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे थे.तथा उनके बेटे नागा चैतन्य भी एक्टर हैं।

10.वैसे ये लिस्ट ख़त्म होने वाली नहीं लेकिन साउथ के नेपोटिस्म का लेवल ही अलग है लेकिन देश लोग इन्हे पसंद कर रहे हैं तो कंगना इनके बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगी व इनकी तारीफ़ करेंगी। अगर कंगना रनौत एक्ट्रेस हैं तो एक की बुराई और की तारीफ़ क्यों? लेकिन कंगना देश की फिल्म इंडस्ट्री से नेपोटिस्म ख़त्म करना चाहती हैं तो फिर ये भेदभाव क्यों?

ये सब कंगना का दोगलापन है-

कुछ समय पहले जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहा था. तब कंगना रनौट ने पूरे बॉलीवुड को इसका दोषी बताया था, साथ ही महेश भट्ट, सलमान खान व सभी बड़े एक्टर्स को टारगेट किया था, व इन्हे सुशांत का मर्डरर तक कह डाला था, लेकिन वहीं अब फिल्म फिल्म रिलीज पर सलमान खान ने धाकड़ का ट्रेलर शेयर कर (Salman Khan Shares Dhakad Trailer On Twitter) लिखा- धाकड़ की टीम को बहुत बधाई. अपने पोस्ट में एक्टर ने कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल को भी टैग किया. सलमान खान की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- थैंक्यू मेरे दबंग हीरो. सोने का दिल भी बनाया। आखिर अब वही सलमान खान जो की एक बॉलीवुड गैंग का हिस्सा थे,आज कंगना के दबंग हीरो बन गए, आखिर ये दोगलापन क्यों।

Tags:    

Similar News