Vikrant Rona Release Date: किच्छा सुदीप की फिल्म 'विक्रम रोना' कब रिलीज होगी
Vikrant Rona Release Date: साऊथ फिल्म मक्खी में विलन का रोल करने वाले किच्छा सुदीप विक्रांत रोना फिल्म में हीरो बने हैं;
Vikrant Rona Release Date: साऊथ सिनेमा के एक्टर किच्छा सुदीप एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं.जिसका नाम है विक्रांत रोना। खास बात ये है कि विक्रांत रोना फिल्म 3D में है. और इसका जॉनर फैंटसी है. RRR, KGF 2 जैसी फिल्मों के बाद अब Vikrant Rona Movie से अच्छे कंटेंट की उम्मीद है. सलमान खान ने भी विक्रांत रोना का 3D टीजर शेयर किया है, जिसके बाद इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है.
Vikrant Rona को 'केजीएफ' की तरह पैन इंडिया रिलीज किया जाना है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ (SKF) ने 'विक्रांत रोना' को हिंदी वर्जन ट्रेलर में पेश किया है।
Salman Khan ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम पर 'व्रिकांत रोना' का टीजर अपलोड किया है. इस 3D वीडियो में फिल्म में दिखाई देने वाले सीन्स बढ़िया हैं, मेकर्स ने फिल्म में VFX में अच्छा काम किया है.अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, 'भाई किच्चा सुदीप, मैं अभी भी विजुअल से मंत्रमुग्ध हूं। विक्रांत रोना के हिंदी वर्जन को पेश करने के लिए खुश हूं, जो भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा 3D एक्सपीरिएंस है.
Vikrant Rona का बजट कितना है
इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है, इसी लिए फिल्म में शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि Vikram Rona भी KGF 2 और RRR की तरह बॉलीवुड की फल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी
कब रिलीज होगी विक्रांत रोना
फिल्म विक्रांत रोना का डायरेक्शन अनूप भंडारी ने किया है। जिसमें किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी को-एक्टर के रूप में नज़र आने वाली हैं. फिल्म 28 जुलाई को देशभर में रिलीज हो रही है। फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी।