Rashmika Mandanna: 'पुष्पा' की श्रीवल्ली का एक्सरसाइज करते हुए वीडियो हो रहा खूब वायरल, देखिये
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा' में अपने अभिनय से पूरी दुनिया में अलग ही पहचान बना ली है।;
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा' में अपने अभिनय से पूरी दुनिया में अलग ही पहचान बना ली है। रश्मिका को उनके फैंस ने 'नेशनल क्रश' का दर्जा दिया है। टॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक्टिंग करियर इन दिनों पीक पर है। रश्मिका धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने लगीं हैं। रश्मिका मंदाना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें इसके अलावा रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में भी नजर आएंगी। पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी वे काफी हॉट और ग्लैमरस हैं। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' फिल्म में सीधी-सादी दिखने वाली श्रीवल्ली अपने आपको ग्लैमरस बनाए रखने और टोन्ड फिगर के लिए लिए रश्मिका बेहद मेहनत करतीं हैं।
वायरल हो रहा एक्सरसाइज करते हुए वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वो जिम में पसीना बहाती हुए दिखाई दे रही हैं। इस वायरल वीडियो में रश्मिका को वीडियो में पीले रंग के शॉर्ट्स और ग्रे कलर की टी-शर्ट में देखा जा सकता है। इसके साथ ही हाई पोनी की है। वीडियो में एक्ट्रेस एक्सरसाइज में डूबी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने एक्सरसाइज करते हुए कई वीडियो शेयर करती रहतीं हैं।