Nusrat Jahan की हरकत से भड़के यूजर्स, कहा- TMC सांसद हो मर्यादा में रहो, पूरे कपड़े पहनो

Nusrat Jahan हाल ही में एक रुमाल जितना ब्लू कलर का छोटा सा टॉप पहना हुआ है.

Update: 2022-09-12 10:37 GMT

Users agitated by Nusrat Jahan's actions, said- Be a TMC MP, stay in dignity, wear full clothes: TMC सांसद और बंगाली की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है. एक्ट्रेस और सांसद होने के नाते यूजर्स एक्ट्रेस को काफी पसंद करते है. नुसरत आज बंगाल का बड़ा नाम है. TMC सांसद Nusrat Jahan अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहती है. एक्ट्रेस कभी अपने पति तो कभी बॉयफ्रेंड तो कभी बच्चो को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है. इन सब तो छोड़ो एक्ट्रेस अपने पहनावे और बोल्ड अंदाज़ को लेकर भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है. अपनी हाॅट एंड बोल्ड तस्वीरों से कभी-कभी एक्ट्रेस यूजर्स के निशाने में आ जाती है. 

ट्रोलर्स का शिकार हुई एक्ट्रेस 

TMC सांसद Nusrat Jahan ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल कर दी है. जिसके बाद यूजर्स गुस्से में आ गए और उन्हें कई तरह की बाते कहने लगे. बता दे की एक्ट्रेस और सांसद ने एक हॉट तस्वीर वायरल की है जिसमे एक्ट्रेस एक रुमाल के बराबर ब्लू कलर का टॉप पहन रखा है. इस छोटे से साइज के टॉप को देख यूजर्स भड़क गए और उन्होंने कहा की अपनी मर्यादा न भूलो। एक बात याद रखो की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ TMC की सांसद हो. खैर कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे है तो कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे है. 



याद दिलाई मर्यादा 

TMC सांसद Nusrat Jahan की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ लोग बेहद भड़क गए और तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है. वही नुसरत की चाहने वाले फैंस उनकी तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. एक यूजर ने लिखा कि आप एक सांसद हो. मर्यादा में रही ज्यादा अच्छा रहेगा. वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा की पूरे कपड़े पहनो. 

Tags:    

Similar News