Urfi Javed ने अपने पहनावे से तंग आकर खुद को दी सजा, बिकनी पहने रस्सी से खुद को बांधा फिर...
Urfi Javed ने अपने पहनावे से तंग आकर खुद को दी सजा, बिकनी पहने रस्सी से खुद को बांधा फिर...! Urfi Javed, fed up with his outfit, punished himself, tied himself with a rope wearing a bikini and then;
Urfi Javed New Look: Urfi Javed सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती है. वैसे उर्फी जावेद आपत्तिजनक हालत में हमेशा नजर आती है. एक्ट्रेस उर्फी जावेद ज्यादातर विवादों में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस ने गाउन के नाम पर कपड़े को शरीर पर इस तरह से लपेटा था कि उनकी ज्यादातर बॉडी शो हो रही थी.
उर्फी जावेद ज्यादातर विवादों को जन्म देती है. लेकिन उर्फी अपने फैंस को भी कभी मायूस नहीं होने देती है. एक्ट्रेस ने सेल्फी खिंचवाई है. इससे पहले उर्फी जावेद का एक और वीडियो काफी चर्चा में रहा. इसमें उर्फी कपड़े को रस्सी की तरह बनाकर उसे बॉडी पर लपेटा हुआ था.
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती है. इसके बाद भी उर्फी लगातार सोशल मीडिया पर अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट के वीडियो शेयर करती रहती हैं.