Upcoming OTT Series 2023: Mirzapur 3, Panchayat 3 जैसी 5 वेब सीरीज जो 2023 में रिलीज होने वाली हैं

Mirzapur 3 Release Date, Panchayat 3 Release Date: इन 5 वेब सीरीज ने दर्शकों से बड़ा इंतजार करवाया, अब जाकर रिलीज हो रही हैं;

Update: 2023-07-27 10:58 GMT

Upcoming OTT Series 2023: 'मिर्ज़ापुर 3 कब रिलीज होगी? पंचायत सीजन 3 कब रिलीज होगा?' ये सवाल सुन-सुनकर गूगल का भी दिमाग पक गया होगा। लेकिन दर्शकों को अपनी फेवरेट वेब सीरीज की रिलीज डेट का सटीक जवाब नहीं मिल रहा होगा। लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है दोस्त, आपकी फेवरेट Upcoming Web Series जल्द ही OTT में दस्तक देने वाली हैं. 

Mirzapur 3 Release Date 

Mirzapur 3 जल्द रिलीज होने वाली है. शूटिंग कम्प्लीट हो गई है और एडिटिंग का काम जारी है. सोर्सेस की मानें तो मिर्जापुर 3 की रिलीज इसी साल अक्टूबर को हो सकती है. क्योंकी पिछला सीजन भी अक्टूबर में और पहला सीजन नवंबर में रिलीज हुआ था. 

Panchayat 3 Release Date 

फुलेरा गांव के प्रधान और सचिव की जोड़ी के लोग दीवाने हैं. पब्लिक डिमांड पर पंचायत सीजन 3 का काम जारी है. पंचायत सीजन 3 की रिलीज के लिए दर्शकों को थोड़ा सब्र रखना होगा। क्योंकी यह सीरीज 2-2 साल के गैप में रिलीज होती है. पहला सीजन अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था और Panchayat 2 मई 2022 में रिलीज हुआ था. ऐसे में उम्मीद तो यही है कि तीसरा सीजन अगले साल के मिड में रिलीज हो सकता है. 

Delhi Crime 3 Release Date 

Netflix की वेब सीरीज Delhi Crime दर्शकों को खूब पसंद आई. इस सीरीज ने Emmy Award भी जीता। दिल्ली पुलिस के हाई लेवल मिशन्स पर बेस्ड इस सीरीज का तीसरा सीजन इस साल के अंत में रिलीज हो सकता है. 

Kota Factory 3 Release Date 

Kota Factory Season 3 का इंतजार सभी को है. ITT का सपना देखने वाले कोटा के स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड इस सीरीज का USP Jitendra Kumar हैं. जिन्हे वापस से फैंस देखना चाहते हैं. इस साल के एन्ड से पहले इस सीरीज के रिलीज होने की उम्मीद है 

The Family Man 3 

मनोज बाजपेयी की सीरीज The Family Man Season 3 तो Most Awaited Web Series है. हो सकता है कि इस बार The Family Man और Farzi का क्रॉसओवर देखने को मिले। इस साल इस सीरीज के रिलीज होने की पूरी उम्मीद है क्योंकी The Family Man हर दो साल में अपना सीक्वल लेकर आती है. पहला सीजन 2019 में तो दूसरा 2021 में रिलीज हुआ था. 






Similar News