Upcoming Movies In May 2022: मस्त मनोरंजन वाला होगा मई का महीना, रिलीज होंगी रापचिक फ़िल्में
Upcoming Hollywood Bollywood Movies In May: अभी तक जो देखा वो तो सिर्फ ट्रेलर था, अब एंटरटेनमेंट की पूरी सीरीज आने वाली है;
Upcoming Hollywood Bollywood Movies In May 2022: मई के महीने में चिलचिलाती गर्मी के बीच चिल मारने के लिए चिल्लमचोट फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. मतलब आने वाला मई का महीना मस्त मूवीज से लोडेड रहने वाला है, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की बमफाड़ फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. अभी तक तो पब्लिक RRR, The Kashmir Files, KGF Chapter 2, The Batman और Spiderman No Way Home देखकर झूम उठी थी लेकिन गुरु असली मनोरंजन तो अब शुरू होने वाला है.
तो बिना कोई और बकैती किए अपन सीधा पॉइंट में आते हैं और जानते हैं कि मई में कौन-कौन सी हॉलीवुड, बॉलीवुड और साऊथ की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं.
Upcoming Bollywood Movies In May 2022:
#1. Thar
Thar Release Date: 6 मई 2022
Thar Release OTT: Netflix
अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म थार (Thar) 6 मई को नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर एकदम झक्कास.. मालूम होता है। अनिल कपूर एक पुलिस वाले हैं और मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के दौरान उनका सामना हर्षवर्धन से होता है. फिल्म को दिलीप कुमार ने निर्देशित किया है और थार में सतीश कौशिक, फातिमा सना शेख भी सपोर्टिंग रोल में दिखेगीं
#2. Jayeshbhai Jordar
Jayeshbhai Jordar Release Date : 13 मई
83 फिल्म के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के गली बॉय रणवीर सिंह एक कॉमेडी ड्रामा और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'जयेशभाई जोरदार' फिल्म की कहानी गुजरात के एक गाँव से शुरू होती है. जहां किसी के घर बच्ची पैदा होने से पहले ही उसकी माँ का अबॉरशन करवा दिया जाता है. रणवीर सिंह इसी कुप्रथा और अपने पिता की बात का सम्मान रखने के बीच फंस जाते हैं.
#3. Bhool Bhuleya 2
Bhool Bhuleya 2 Release Date: 20 मई
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन लीड करते नज़र आने वाले हैं, फैंस इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. भूल भुलैया पार्ट 2 में कियारा आडवाणी एक चुड़ैल का रोल कर रही हैं. अब ये फिल्म पहली वाली भूल भुलैया से अच्छी होगी या ख़राब ये हम आपको Bhool Bhuleya 2 Movie Review में बता देंगे
#4. Dhakad
Dhakad Release Date: 20 मई
बॉलीवुड की क्विन कंगना रनौत की लीड फिल्म धाकड़ का ट्रेलर ही बड़ा धाकड़ है. एकदम हॉलीवुड वाली फीलिंग देता है, फिल्म में गजब का एक्शन और थ्रिल है. फिल्म में कंगना एक स्पाई यानी जासूस का रोल कर रही हैं. यह बॉलीवुड की पहली मेगा बजट फिल्म है जिसमे लीड रोल कोई हीरो नहीं बल्कि हीरोइन है.
#5. Anek
Anek Release Date: 27 मई 2022
आयुष्मान खुराना के साथ आर्टिकल 15 जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा एक बार फिर से आयुष्मान खुराना के साथ 'अनेक' नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं. फिल्म में आयुष्ममान एक अंडरकवर एजेंट का रोल कर रहे हैं.
Upcoming Hollywood Movies In May 2022:
#1. Doctor Strange in the Multiverse of Madness
Doctor Strange in the Multiverse of Madness Release Date - 6 मई 2022
अगर अपने Spiderman NYH नहीं देखी है और खुद को MCU का फैन कहते हैं तो तत्काल प्रभाव से खुद से यह टाइटल हटा दीजिये, क्योंकि बिना NYH देखे आपको Doctor Strange in the Multiverse of Madness पल्ले नहीं पड़ने वाली है. NYH में स्पाइडरमैन ने मल्टीवर्स के साथ खिलवाड़ करके जो कांड किए थे अब उसकी भरपाई डॉक्टर स्ट्रेंज को करनी पड़ेगी। इस फिल्म में आयरन मैन की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि इसमें टॉम क्रूज़ भी हैं और उनके आयरन मैन बनने की चर्चा काफी सालों से चल रही थी. हो सकता है मल्टीवर्स का आयरन मैन टॉम क्रूज़ हों.
#2. Stranger Things Season 4 Part 1
Stranger Things Season 4 Part 1 Release Date - 27 मई 2022
Netflix में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली Stranger Things के 4th सीजन का लोग ऐसे इंतज़ार कर रहे थे जैसे गर्मी में लोग सावन का. अब Stranger Things Season 4 Part 1 Netflix में रिलीज होने वाला है. अगर आप हॉलीवुड फैन हैं और अबतक Stranger Things देखी ही नहीं है तो अपने Mobile से तुरंत Netflix डिलीट कर दीजिये और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती देख लीजिये।
#3. Top Gun: Maverick
Top Gun: Maverick Release Date: 27 मई 2022
Hollywood के मोस्ट पॉपुलर एक्टर Tom Cruise की एक फिल्म थी "टॉप गन" जो 1986 में रिलीज हुई थी अब यह उस फिल्म का अलग पार्ट है. जिसमे सब कुछ नया होगा। 'टॉप गन: मैवेरिक' जबरजस्त एक्शन देखने को मिलेगा, और अपने टॉम भाई तो वैसे भी खुद ही अपने स्टंट करते हैं.