Upcoming Big Budget South Indian Films 2023: इस साल रिलीज होने वाली साऊथ की ये 5 फ़िल्में पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं

Upcoming Big Budget South Indian Films 2023: दक्षिण भारत की 5 ऐसी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं जो कमाई के रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगीं;

Update: 2023-02-19 14:30 GMT

Upcoming Mega Budget South Indian Films 2023: साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए अच्छी रही, क्योंकि SRK की पठान ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड फोड़ डाले, मगर अभी पूरा साल बाकी है और बचे हुए इन 10 महीनों में दक्षिण भारत की 5 ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही हैं जो पठान का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखती हैं. पठान को SRK के क्रेज के कारण ब्लॉक बस्टर हो गई. मगर साऊथ की फ़िल्में अपनी कहानियों के दम पर चलती हैं. और ऐसी ही 5 धमाकेदार फ़िल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं. 

2023 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फ़िल्में 

Leo 

 थलपति विजय, संजय दत्त, तृषा, प्रिया आनंद स्टारर और  लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म लियो एक पैन इंडिया फिल्म है. लोकेश कनगराज वही निर्देशक हैं जिन्होंने विक्रम बनाई है. Leo की रिलीज डेट 10 अक्टूबर 2023 है 

Full View

पोन्नियिन सेलवन – 2 

 चियां विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ति स्टारर और मणि रत्नम द्वारा निर्देशित PS-1 का दूसरा पार्ट PS-2 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाला है. फिल्म के पहले पार्ट ने 450 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है 

Full View

जेलर

रजनीकांत, रम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ स्टार और  नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म Jailer इसी साल रिलीज होगी। मगर तारीख अभी तय नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि जेल 14 अप्रैल को रिलीज हो सकती है इस फिल्म में रजनीकांत एक जेलर का किरदार निभा रहे हैं.

Full View

Indian 2 

कमल हासन, काजल अग्रवाल स्टारर और एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म इंडियन 2 भी इसी साल रिलीज होगी। 1996 में आई इंडियन की कहानी पीछे जाएगी। इस फिल्म में सेनापति और उसके पिता के ताल्लुकात देखने को मिलेंगे. 

Suriya 42 

सूर्या 42 सूर्या की नई फिल्म है. मगर इसका असली नाम Suriya 42 नहीं है. इस फिल्म में जय भीम वाले सूर्या के अपोजिट दिशा पटानी है और सिवा इस फिल्म के निर्देशक हैं. यह फिल्म 1000 साल के टाइम पीरियड में बेस्ड है जिसमे सूर्या के 5 जन्मों की कहानी है. फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है 

Full View


Similar News