ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- कुछ लोग 'वर्जिन होने' का ढोंग करते है, इस बयान से पूरे बॉलीवुड में मची तबाही
ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- कुछ लोग 'वर्जिन होने' का ढोंग करते है, इस बयान से पूरे बॉलीवुड में मची तबाही! Twinkle Khanna made fun of Salman Khan, said- some people pretend to be 'virgin', this statement caused havoc in entire Bollywood;
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी है. एक्ट्रेस ज्यादातर अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती है. 90 की दशक के फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल ने शादी के बाद फिल्मो को अलविदा कह दिया. बता दे की इन दिनों ट्विंकल ने अपने चैट शो की शुरुआत की है. जिसमे एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर की खुलकर बाते की वही कई चीज़ो का मजाक भी उड़ाया. चलिए जानते है पूरा मुद्दा..
ट्विंकल खन्ना के चैट शो Tweak India पर सुष्मिता पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किये. सुष्मिता ने प्लास्टिक सर्जरी से लेकर हर चीज़ शो में खोल डाली. इस दौरान शो को होस्ट कर रही ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान को लेकर कहा की जहां कुछ जाने-माने पुरुष अभी तक वर्जिन होने का दावा करते हैं, सुष्मिता कुछ नहीं छिपातीं.
एक्ट्रेस सुष्मिता ने कहा की उन्होंने अपनी जिंदगी में दबा कर गलतिया की है. शायद ही कोई औरत इतनी गलतिया की होंगी. एक्ट्रेस ने कहा प्लास्टिक सर्जरी हो, मेरी जिंदगी में पुरुष हों, रिलेशनशिप हों, शादीशुदा मर्द हों... जो भी मुझे अच्छा लगा मैंने किया.
सलमान के वर्जिन का मामला गर्माया
जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने करण जौहर ने चैट शो पर कहा था की वो वर्जिन हैं और उन्होंने अपना सब अपनी पत्नी के लिए बचाकर रख रहे हैं. सलमान के वर्जिन होने को लेकर कई बार मजाक किए जाते हैं. ट्विंकल के द्वारा उड़ाए गए इस मजाक पर बॉलीवुड में बवाल मच गया है. वही सलमान के फैंस ट्विंकल खन्ना को भला-बुरा कह रहे है.