Story Of Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म दिल्ली फाइल्स की कहानी, कास्ट, बजट और रिलीज सबकुछ जानें

Story Of Delhi Files: The Kashmir Files के बाद Files ट्राइलॉजी का आखिरी पार्ट होगा दिल्ली फाइल्स;

Update: 2022-04-15 09:33 GMT

Story Of The Delhi Files: द ताशकेंट फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फाइल्स सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. कश्मीर फाइल्स के बाद चमके विवेक अग्निहोत्री के नेक्स्ट प्रोजेक्ट को लेकर इंडियन ऑडिएंस में भयंकर हाइप बना हुआ है. दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है और लोग अभी से इसकी रिलीज डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। 

द दिल्ली फाइल्स फिल्म की कहानी किस घटना पर आधारित होगी 

  • On which event will the story of The Delhi Files film be Based: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज की पहले फिल्म द ताशकेंट फाइल्स (The Tashkent Files) भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री पर आधारित रही है. ये ऐसी पहली फिल्म थी जो लगातार 100 दिनों तक थिएटर्स में चलती रही. ये फिल्म Right To Truth मतलब सच जानने के अधिकार को दर्शाती है 
  • वहीं द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी 12 करोड़ की फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. दुनियाभर से लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया। दोनों फ़िल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित है तो जाहिर है फाइल्स सीरीज की तीसरी और लास्ट फिल्म 'दिल्ली फाइल्स' की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित होगी। ये फिल्म Right To Justice मतलब न्याय का अधिकार पर बेस्ड है 
  • वहीं द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) Right to Live यानी जीने के अधिकार पर आधारित है.

द दिल्ली फिल्म की कास्ट (The Delhi movie cast)

विवेक अग्निहोत्री की ज़्यादातर फिल्मों में  कास्ट एक जैसी होती है. इस फिल्म में भी विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स का दिखाई देना पक्का है.

द दिल्ली फाइल्स का बजट (The Delhi Files budget)

ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 10 करोड़ रुपए होगा। 

द दिल्ली फाइल्स कब रिलीज होगी  (The Delhi Files Release Date)

ऐसा बताया जा रहा है कि द दिल्ली फाइल्स इसी साल 21 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा 

द दिल्ली फाइल्स की कहानी (Story of The Delhi Files)

द दिल्ली फाइल्स की अनाउसमेंट होते ही लोगों की धड़कने तेज़ हो गई हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में विवेक साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों की कहानी पर फिल्म बनाएंगे वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उनकी दिल्ली फाइल्स इतिहास में दिल्ली से हुए भ्रष्टाचार और हिंसा पर आधारित होगी। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है की दिल्ली फाइल्स की कहानी क्या होगी 



Tags:    

Similar News