Shocking: दीपिका पादुकोण नहीं बनना चाहती रणवीर सिंह के बच्चे की माँ, हुआ बड़ा खुलासा

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है.;

Update: 2022-03-31 18:17 GMT

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी। इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले रणवीर-दीपिका फिल्म राम लीला के बाद ही एक दूसरे के करीब आए थे, लेकिन सच शादी के तीन साल बीतने के बाद भी दीपिका पादुकोण माँ नहीं बनना चाहती है.

फिल्म रामलीला की कास्टिंग को लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम लगभग फाइनल हो चुका था। दोनों की मुलाकात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर हुई थी। वहीं दोनों ने साथ में लंच किया। इस दौरान दीपिका के दांत में खाना फंस गया था। जिसे देखकर रणवीर ने दीपिका को इशारा किया कि उनके दांतो में कुछ फंस गया है। तब दीपिका ने बड़े प्यार से रणवीर से कहा था कि तुम निकाल दो। बस यहीं से दोनों के दिल मिल गए। आज भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस मुलाकात को अपनी पहली डेट मानते हैं। इसके बावजूददीपिका पादुकोण का एक बयान सामने आया है जिंसमे उन्होंने यह बात साफ शब्दों में कही है कि वह अभी माँ नही बनना चाहती है और पति रणवीर सिंह के बच्चे को जन्म नही देना चाहती है.


दीपिका पादुकोण वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जिंसमे उन्होंने बताया है कि वह क्यों माँ नही बनना चाहती है. दीपिका पादुकोण ने अपने इस बयान में कहा है कि वह अभी माँ बनने के लिए पूरी तरह तैयार नही है और ना ही उनके पति रणवीर सिंह पिता बनने के लिए तैयार है ऐसा इसलिए क्योंकि दोनो ही अपने कैरिएर की तरफ अभी ज्यादा फोकस करना चाहते और उनका कहना है कि अभी दोनो के पास फिल्मो के प्रोजेक्ट है जिसके चलते दोनो ही माता-पिता बनने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नही है.

Tags:    

Similar News