Shamshera OTT Release Date: रणबीर कपूर की शमशेरा ओटीटी में कब रिलीज होगी

When Ranbir Kapoor's Shamshera will be released in OTT: सिनेमाहाल में शमशेरा भीगी बिल्ली बन गई अब देखना होगा की Shamshera OTT में दहाड़ मारती है या नहीं;

Update: 2022-08-19 12:58 GMT

Shamshera OTT Release Date: रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) और संजय दत्त (Sunjay Dutt) की फिल्म शमशेरा, कब रिलीज हुई और कब परदे से निकल गई किसी को मालूम नहीं चला. 150 करोड़ की बजट वाली Shamshera सिर्फ 50 करोड़ की कमाई कर सकी जिसमे सिर्फ 40 करोड़ तो रणबीर ने चार्ज कर लिए. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बीचे Boycott Shamshera से ज़्यादा इस फिल्म की बकवास एंडिंग थी. जिसमे अचानक से कौओं का झुण्ड आता है और दुश्मनों को नोच डालता है. 

खैर शमशेरा फिल्म काफी ट्रोल हुई है इसी लिए हम इसे और क्रिटिसाइज़ नहीं करने वाले है. लेकिन एक बात यह जरूर कहना चाहते है कि शमशेरा इतनी भी बुरी फिल्म नहीं थी जितना सोशल मिडिया में इसके खिलाफ कम्पैन चला दिया गया था. दरअसल फिल्म के फ्लॉप होने का कारण इसकी कमजोर एंडिंग और संजय दत्त को क्रूर हिन्दू जेलर दर्शन था जो लोगों को पसंद नहीं आया. 

When Ranbir Kapoor's Shamshera will be released in OTT: सिनेमाहाल में शमशेरा भीगी बिल्ली बन गई अब देखना होगा की Shamshera OTT में दहाड़ मारती है या नहीं

Shamshera Box Office Collection: शमशेरा सिर्फ 50-55 करोड़ की कमाई करके रह गई, सिनेमाहाल में फिल्म फ्लॉप साबित हुई. 

शमशेरा ओटीटी में कब रिलीज होगी  

Shamshera OTT Release Date: शमशेरा 19 अगस्त को OTT में रिलीज हो चुकी है. इसे हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा के साथ उपलोड कर दिया गया है 

शमशेरा को ऑनलाइन कैसे देखें 

How To Watch Shamshera Online: शमशेरा फिल्म को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। क्योंकि Shamshera Amazon Prime Video में ही स्ट्रीम हो रही है। 

शमशेरा को ऑनलाइन फ्री में कैसे देखें 

How To Watch Shamshera Online For Free: वैसे तो पाइरेटेड फिल्म सिनेमा इंडस्ट्री को बहुत नुकसान पहुंचा रही है और भारत में कोई भी फिल्म या वेब सीरीज जब OTT में आती है तो तुरंत उसका पाइरेटेड वर्जन टेलीग्राम में अपलोड हो जाता है. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए गलत बात है. 

Tags:    

Similar News