Loki Season 2 Trailer देखा? भविष्य और भूत के समय जाल में फंस गया है लोकी! रिलीज डेट जान लो

Seen Loki Season 2 Trailer: पिछले सीजन में थॉर के अडॉप्टेड भाई कहे जाने वाले लोकी का सामना उसके ही अलग-अलग वेरिएंट्स से हुआ था;

Update: 2023-08-01 10:06 GMT

Loki 2 Trailer Hindi: MCU की सबसे मस्त और दिमाग घुमा देने वाली वेब सिरिज लोकी के दूसरे सीजन (Loki Season 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गॉड ऑफ़ थंडर Thor का सौतेला भाई जो दुनिया के लिए मर चुका है वो ज़िन्दा है लेकिन समय के जाल में भूत और भविष्य में फंस गया है. अब MCU के आधे-अधूरे फैंस कहेंगे कि लोकी जिंदा क्यों है? Avengers End Game में तो Thanos ने Loki का खेल खत्म कर दिया था? इसका जवाब भी हम आपको देंगे। 

Loki Season 2 Trailer In Hindi 

Full View

लोकी दोबारा से जिन्दा कैसे हुआ

How did Loki come to life again: आपको याद होगा कि Avengers में लोकी टेसरैक्ट चुराकर भाग जाता है, लेकिन कहां जाता है किसी को पता नहीं चलता। लेकिन लोकी की वेबसीरज की कहानी का पहला एपिसोड की इस कन्फ्यूजन को क्लीयर कर देता है. लोकी मंगोलिया के रेगिस्तान में चला जाता है और तभी टाइमलाइन क्रॉस करने के आरोप में उसे समय रक्षक अरेस्ट कर लेते हैं. तब उसका सामना TVA यानी टाइम वेरिएंट अथॉरिटी से होता है. जहां पहुंचते ही उसकी बुद्धि खुल जाती है। और ये पता चलता है कि इस दुनिया में जो भी कुछ हो रहा है वो समय रक्षक के इशारों पर होता है। लेकिन जो भी कोई टाइम लाइन के नियमों का उन्लंघन करता है उसे TVA पकड़ कर नष्ट कर देता है.

Loki Season 1 Explained In Brief: लोकी किसी तरह TVA के चंगुल से छूटकर किसी दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है जहां उसकी बुद्धि फिर से फेल हो जाती है क्योंकि इस बार उसका सामना खुद दूसरे टाइम लाइन के अलग-अलग लोकी वेरिएंट से होता है. जिसमे एक मगरमच्छ, एक बच्चा, एक बूढ़ा और अलग-अलग 7 तरह के लोकी मिलते हैं. यहीं से पहले सीजन की कहानी खत्म हो जाती है.

लोकी सीजन 2 रिलीज डेट 

Loki 2 Release Date: लोकी 2 की शूटिंग 6 जून 2022 से शुरू हो गई थी. जो अब बनकर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह सीरीज इसी साल 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है. आप इसे Disney+Hotstar में देख सकते हैं. 



Tags:    

Similar News