Sara Tendulkar ने की 'डेट नाइट' की तस्वीर वायरल, वही पिता Sachin Tendulkar ने Shubman Gill को लेकर दिया चौका देने वाला बयान
Sara Tendulkar ने की ‘डेट नाइट’ की तस्वीर वायरल, वही पिता Sachin Tendulkar ने Shubman Gill को लेकर दिया चौका देने वाला बयान! Sara Tendulkar's 'Date Night' picture goes viral, same father Sachin Tendulkar gave a shocking statement about Shubman Gill;
Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद आता है।वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालती रहती है । वही हाल के दिनों में इन्होंने एक पोस्ट डाली है ये पोस्ट इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की गई है इस पद कैप्शन के तौर पर लिखा ' इट्स डेट नाइट फोटो 'सारा का मुंबई से लंदन आना जाना लगा रहता है। सोशल मीडिया पर ये अपनी खूबसूरती के लिए भी छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम खंगालने पर आपको सारा की एक से एक गजब लुक वाली फोटो देखने को मिलेगी। इसे देखकर कोई भी मंत्र मुक्त हो सकता है।
Sara Tendulkar हाल में ही लंदन इस स्पेशल 'डेट नाइट' में भी बेहद खूबसूरत दिख रही है। वही फैंस का भी इनकी फोटो पर काफी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर सारा की फोटो आते ही वायरल हो गई ,तो चलिए जानते हैं की असल में सारा तेंदुलकर लंदन में किसके साथ स्पेशल डेट नाइट पर थी। और इनकी पिता यानी कि सचिन तेंदुलकर शुभमन गिल को लेकर के क्या बयान दिया ? क्योंकि सारा तेंदुलकर और।शुभमन गिल के रिलेशनशिप में होने की चर्चा काफी जोरो पर है।सुनने में ऐसा भी आता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आपको ऐसा अंदाजा लग रहा होगा कि सारा स्पेशल नाइट डेट नाइट। Shubman Gill के साथ थी। लेकिन नहीं वो सिंगर कनिका कपूर जिन्होंने बेबी डॉल गाने को फिल्माया था। सारा कनिका के साथ दिखाई दे रही। इन दोनों ने इस खास मौके पर काफी तस्वीरें क्लिक करवाई।वही सारा ने भी कनिका के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तस्वीर शेयर की। और इसमें खास बात तो ये भी है कि कनिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सारा के साथ की फोटो हाल में ही शेयर की है।
इंडियन क्रिकेट टीम के प्रतिभावान सितारे शुभमन गिल के साथ सचिन तेंदुलकर सारा तेंदुलकर का नाम हाल के दिनों जोड़ा जा रहा है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी शुभमन गिल बैटिंग काफी प्रशंसा की है। सचिन का ये भी कहना था की शुभमन गिल के अंदर रनों को बनाने की भूख साफ नजर आती है । लेकिन आगे चलकर इसे बड़े रनों में बदलना चैलेंजिंग होगा । इस चीज को उन्हें सीखना चाहिए इन्होंने शुभमन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। और इसमें कोई दो राय नही भविष्य में ये एक बड़े खिलाड़ी के रूप उभर आयेगे.