Sara Tendulkar IPL 2022: भरे मैदान में सारा तेंदुलकर ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

Sara Tendulkar IPL 2022: भरे मैदान में सारा तेंदुलकर ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर! Sara Tendulkar did such an act in a filled field, picture went viral;

Update: 2022-05-18 06:13 GMT

Sara Tendulkar IPL 2022: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की धूम मची हुई है. बता दे की मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच हुआ था. बता दे की रोहित शर्मा जिस वक्त शॉट खेल रहे थे, उस दौरान मैदान में सारा तेंदुलकर ने जो रिएक्शन दिया वो वाकई सबको चौका देने वाला था. 

Sara Tendulka खेल के मैदान की बालकनी में खड़ी थीं और रोहित शर्मा ने सिक्स उड़ाए ही जमकर झूम उठीं और जमकर चीयर किया. 



Sara Tendulkar पहले भी कई मौके पर मुंबई इंडियंस के कई मैच देखने मैदान में पहुंची हैं. बताया जा रहा है की सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला यह मैच 21 मई को खेला जाएगा. 




Tags:    

Similar News