शादी करने जा रही Sara Tendulkar, तस्वीर हुई वायरल?

शादी करने जा रही Sara Tendulkar, तस्वीर हुई वायरल! Sara Tendulkar going to get married, picture went viral;

Update: 2022-05-24 13:00 GMT

सचिन तेंदुलकर अपने परिवार सहित एक रिश्तेदार की शादी में हाल में ही पहुंचे थे। इसकी चंद फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सारा की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी Sara Tendulkar ने आईपीएल में 2022 में काफी सुर्खियां बटोरी है। वही इस सीजन में मुंबई टीम ने भले ही क्यों न बुरा प्रदर्शन किया हो लेकिन क्रिकेटर की बेटी अधिकतर मैचों में अपने टीम को सपोर्ट करती हुई देखी गई।वही इस दौरान सारा का लुक खास चर्चा में रहा। हाल में फोटो में सारा का नया अवतार लोगों के सामने आया है। नए लुक में सारा बेहद पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इन्होंने मराठी साड़ी पहन रखी है। और पारंपरिक तरीके से माथे पर बिंदी और गहने पहने हुए नजर आ रही। ऐसा सुनने में आ रहा है कि सचिन का पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शरीक हुआ था। आपको बता दे की सारा तेंदुलकर की शादी नहीं है. 

जैसा कि बताया गया की शादी में सारा ने साड़ी पहन रखा है। इन्होंने मराठी परंपरिक मराठी साड़ी पहनने के अलावा गहने से लेकर गजरे तक का खास ख्याल रखा है।

शादी के कुछ कार्यक्रम में सारा सफेद सूट में भी नजर आई। इस दौरान उन्होंने के रिश्तेदारों से एक छोटी मुलाकात की। मौजूदा समय में सारा पढ़ाई करने की वजह से लंदन में रह रही है। वो बेहद कम मौकों पर भारत आती है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस नए नवेले जोड़े के साथ खड़े नजर आए।वही ये खास शादी जे डब्लू होटेल में संपन्न हुई। शादी की ये खास तस्वीरें जाने-माने फोटोग्राफर समीर वसाईकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिए शेयर की थी

फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी के खास मौके पर सचिन काफी खुश है। वही इन्होंने सभी रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को शादी की अलग-अलग रस्मों में देखा गया। ये शादी मराठी रीति रिवाज के मुताबिक संपन्न की गई।सचिन ने इस दौरान नीले रंग का कुर्ता पहन रखा था।

सभी लोगों का ध्यान सारा कि इस खास फोटो पर मुख्य तौर पर गया। इसमें सारा के हाथ में एक कलश था शायद वो शादी की कोई रिवाज निभा रही थी। सारा के साथ दूसरी अन्य लड़कियां भी कलश लिए नजर आई।

Tags:    

Similar News