Salman Khan's Remake Films: सलमान खान की हिंदी रीमेक फ़िल्में! जिनकी बदौलत लौटा स्टारडम
Salman Khan Remake Films: साऊथ फिल्मों की हिंदी रीमेक बनाने में सलमान खान किसी से पीछे नहीं हैं;
Salman Khan's Remake Films: बॉलीवुड को जनता इसी लिए कोसती है क्योंकी हिंदी पब्लिक को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ओरिजिनल कंटेंट नहीं देती। कोई साउथ इंडियन फिल्म हिट होती है तो बॉलीवुड वाले उनका हिंदी वर्जन बना कर रख देते हैं. चाहे अक्षय कुमार हों या आमिर खान इन सभी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया है. इस मामले में सलमान खान भी पीछे नहीं हैं, या यूं कहें की सलमान खान के डूबते एक्टिंग करियर को इन्ही साऊथ इंडियन फिल्मों के हिंदी वर्जन ने बचाया है
सलमान खान की हिंदी रीमेक फ़िल्में
Salman Khan's Hindi Remake Movies:
तेरे नाम
Tere Naam Is Remake Of Which Film: सलमान खान की फिल्म तेरे नाम 1999 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Sethu की रीमेक थी. इस फिल्म में लीड रोल चियाँ विक्रम ने किया था
वांटेड
सलमान खान के स्टारडम की वापसी इसी फिल्म से हुई थी. टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म Pokri की रीमेक ही वांटेड थी
बॉडीगार्ड
सलमान और करीना कपूर की बॉडीगार्ड भी मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी जिसमे दिलीप और नयनतारा ने काम किया था इसके बाद बॉडीगार्ड का तमिल वर्जन भी बनाया गया था जिसका नाम कावलान था
रेडी
सलमान खान की फिल्म रेडी को अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज में 4 बार बनाया जा चुका है. सबसे पहले पुनीत राजकुमार द्वारा कन्नड़ में 'राम' के रूप में और फिर तमिल में धनुष और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत 'उथामा पुथिरन' के रूप में बनाया गया था
नो एंट्री
सलमान खान और अनिल कपूर की कॉमेडी फिल्म नो एंट्री भी तमिल फिल्म 'चार्ली चैप्लिन' की रीमेक है इस फिल्म में प्रभु देवा और गणेशन ने एक्टिंग की थी
किक
2014 में आई सलमान खान की किक भी तेलगु फिल्म की रीमेक थी जिसका टाइटल Kick ही था. इस फिल्म में रवि तेजा ने लीड रोल किया था
किसी का भाई किसी की जान
किसी का भाई किसी की जान भी एक साऊथ इंडियन फिल्म की रीमेक है, वह फिल्म कौन सी है जानने के लिए यहां क्लिक करें