Salman Khan को तीन-तीन बार सांप ने काटा, जानिए

Salman Khan को तीन-तीन बार सांप ने काटा! Salman Khan was bitten by a snake three times;

Update: 2022-07-04 10:16 GMT

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. हाल ही में एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चे है. बता दे की 26 दिसंबर 2 की रात सलमान खान के लिए बेहद डरावनी थी. बताया जाता है की सलमान खान को सांप द्वारा काटे जाने (Salman khan snake bite) की खबर आ रही थी इसके बाद दबंग खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद फैंस ने उनकी सलामती की दुआ मांगी थी. बताया जाता है की जब सलमान खान फार्म हाउस (Salman Khan Panvel farm House) पर अपने जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे तब उन्हें सांप ने काट लिया था. 


तीन-तीन बार काटा

सलमान खान (Salman Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया की फार्म हाउस के एक कमरे में सांप घुस आया. जिसे देखकर घर के लोग काफी डर गए. जिसके बाद सलमान ने एक बड़ी सी डंडी लेकर उसके सहारे सांप को हटाने की कोशिश की. सांप ने डंडी पर खुद को लपेट लिया और धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ सलमान खान के हाथ के पास आ पहुंचा. इससे पहले सलमान सांप को जंगल में छोड़ते उससे पहले ही सांप ने उन्हें डस लिया और एक के बाद एक तीन बार सलमान को काटा. जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दवा देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


Tags:    

Similar News