सलमान खान को मिली सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी!
Salman Khan received death threats like Sidhu Musewala: जब सलीम खान सुबह टहलने के लिए निकले थे तब उन्हें पार्क की बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला था;
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के दबंग खान मतलब सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है, एक धमकी भरे लेटर में लिखा है कि सलमान खान को वैसे ही मारेंगे जैसे सिद्धू मूसेवाला को मारा गया था। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत लिखाई गई है और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है।
सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
पता चला है कि जब सलमान खान के पिता सलीम खान रोज की तरह सुबह टहलने के लिए पार्क में गए थे, जहां बेंच में उन्हें एक पत्र मिला, जिसमे सलमान खान लिखा हुआ था, सलीम खान ने उस लेटर को पढ़ा तो उनके पैर से जमीन खिसक गई. उस पत्र में लिखा था 'सलमान खान को वैसे ही मारा जाएगा जैसे सिद्धू मूसेवाला को मारा था'
सलीम खान ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस पत्र लिखकर पार्क में छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है. लोगों का मानना है कि सिर्फ डराने के मकसद से किसी ने शैतानी की है लेकिन आज के ज़माने में किसी की धमकी को मजाक में नहीं लेनी चाहिए। कब कौन आकर ठोंक दे कोई भरोसा नहीं है. सलीम खान को यह धमकी भरा लेटर सुबह 7:20 बजे मिला था.
पहले भी मिल चुकि हैं धमकियाँ
सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिली है, जिस लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है उसी ने कुछ सालों पहले सलमान खान को मारने की धमकी दी थी, उसने कहा था जब सलमान खान जोधपुर आएगा तो उसे भी मार देंगे।