Salman Khan OTT Series Release Date: सलमान खान ओटीटी में ला रहे हैं एक्शन वेब सीरीज! तैयारी शुरू

Salman Khan Web Series Release Date: सलमान खान का ओटीटी में डेब्यू होने वाला है और ये Bigboss OTT नहीं पूरी की पूरी सीरीज है;

Update: 2023-05-23 07:47 GMT

Salman Khan OTT Series Release Date: सलमान खान के फैंस के लिए बहुत मस्त खबर सामने आई है. सलमान खान ओटीटी डेब्यू (Salman Khan OTT Debut) करने वाले है. हम Bigg boss OTT की नहीं बल्कि सलमान खान की ओटीटी वेब सीरीज (Salman Khan's OTT web series) की बात कर रहे हैं. सलमान खान ने ओटीटी एक्शन सीरीज में काम करने के लिए हामी भर दी है. और इस सीरीज का काम शुरू हो गया है. 

सलमान खान का ओटीटी डेब्यू 

Salman Khan OTT Debut: सलमान खान अपना OTT Debut तो Bigg Boss OTT से कर रहे हैं. प्रोमो शूट हो गया है. इसके अलावा सलमान खान पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी बनी है जो OTT में है. लेकिन असली ओटीटी डेब्यू तो वही है जब सलमान खान की एक्शन सीरीज रिलीज होगी। 

सलमान खान की ओटीटी वेब सीरीज 

Salman Khan's OTT web series: सलमान खान OTT में सीरीज करने के लिए काफी दिनों से मन बना रहे थे, लेकिन उन्हें चाहिए थी एक सॉलिड स्क्रिप्ट। सलमान खान के पास मेकर्स गए और उन्हें कॉन्सेप्ट पसंद आया. सलमान खान ओटीटी सीरीज करने के लिए राजी हो गए. बताया गया है कि यह एक मारधाड़ वाली एक्शन सीरीज होगी जिसमे सलमान का स्वैग मेंटेन रहेगा। डायरेटर ने सीरीज की शूटिंग के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.  

उधर शाहरुख़ खान भी अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज Stardom से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. आर्यन खान अपने डायरेक्शनल करियर की पहली सीरीज निर्देशित कर रहे हैं और इस सीरीज में शाहरुख़ खान नज़र आएँगे। यानी दोनों खांस अगले साल के एंड तक OTT की सीरीज में नज़र आएँगे 


Tags:    

Similar News