Salman Khan Bigg Boss 16 Fee: सलमान खान ने बिग बॉस 16 के लिए कितनी फीस ली? एक्टर ने खुद बता दिया
How much fee did Salman Khan charge for Bigg Boss 16: सोशल मिडिया में खबर उडी थी कि सलमान ने BB सीजन 16 के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपए लिए हैं;
Salman Khan BB 16 Fee: सलमान खान ने बिग बिग 16 के लिए कितने पैसे लिए (Salman Khan Fee For Bigg Boss 16) ये लोगों को जानने की तीव्र इक्षा है. सोशल मिडिया में खबर उडी थी कि सलमान खान ने बिगबॉस 16 के लिए प्रोड्यूसर्स से एक हज़ार करोड़ रुपए की डिमांड की है. हालांकि अब Salman Khan ने खुद इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अपनी बिग बोग 16 की फीस बताई है
सलमान खान बिगबॉस 16 को नए अंदाज में होस्ट करने वाले हैं, उनका BB16 में मुगैंबो वाला लुक तो लोगों को कायल कर गया. मंगलवार की रात को Bigg Boss 16 का लॉन्च इवेंट था, जहां इवेंट की होस्ट गौहर खान ने सलमान से उनकी फीस के बारे में सवाल किया था. जिसके बाद सलमान ने कहा कि- इतने पैसे मिले तो मैं इस शो के बाद काम करना ही बंद कर दूं
सलमान खान ने बिग बॉस 16 के लिए कितने पैसे लिए
How Much Salman Khan Charge For Bigg Boss 16: एक हज़ार रुपए फीस लेने के जवाब में सलमान से गौहर खान से कहा- एक हज़ार करोड़?... अगर इतना पैसा मुझे ये वाला सीजन करने में मिलता तो मैं लाइफ में कभी काम ही न करता। 1000 करोड़ की फीस मिलने की खबरें गलत है लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मुझे इतने पैसे मिलेंगे, और इतने पैसे मिले भी तो मेरे खर्चे बहुत हैं, जैसे वकीलों का खर्चा, जिनकी वाकई में मुझे बहुत जरूरत पड़ती है
सलमान खान की बिग बॉस 16 की फीस
सलमान खान ने कहा जितना आप लोग कह रहे हैं मुझे तो उसका एक चौथाई भी नहीं मिल रहा. ऐसी रिपोर्ट्स को IT और ED वाले पढ़ते हैं भाई फिर चेक करने के लिए घर आ जाते हैं. फिर उन्हें सच्चाई का पता चलता है कि मेरे पास क्या है
वैसे सलमान कह रहे हैं कि उनकी फीस 1000 करोड़ के एक चौथाई से भी कम है मगर पिछले सीजन में उन्होंने 350 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.
बिग बॉस 16 कब से शुरू होगा
Bigg Boss 16 Start Date: एक अक्तूबर से Big Boss 16 का टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा
बिगबॉस 16 कंटेस्टेंट
Bigg Boss 16 Contestants: टीना दत्ता, श्रीजीता डे, गौतम विग, शालिनी भनोट, सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक के साथ कई लोग हैं