रश्मि देसाई करने जा रही है 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस बात के लिए माफी भी मांगी
Rashmi Desai Bigg Boss 15: रश्मि देसाई की होगी 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री;
Rashmi Desai Bigg Boss 15 News: बिग बॉस 15 का शुरुआती सफर भले ही खास न रहा हो लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, ये शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो के ट्विस्ट्स एण्ड टर्न्स दर्शकों को काफी अच्छे लग रहे हैं। शो मे चाहे शॉकिंग इविक्शंस हो या फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री का तड़का हो ये सभी शो को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रहे हैं. मेकर्स बिग बॉस 15 को मसालेदार बनाने मे कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है। आपको बता दें कि ताजा मिली जानकारी के अनुसार शो में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं। शो में दाखिल होने से पहले रश्मि ने अपने दर्शकों से माफी भी मांगी, आइए बताते हैं क्यों:
रश्मि ने जारी किया एक वीडियो
ताजा जानकारी के अनुसार बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट के तौर पर घर में घुसने से पहले रश्मि देसाई की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में दिखाया गया कि वो अपने फैंस से बहुत खास अपील कर रही हैं और उनसे माफी भी मांग रही हैं।
इस वीडियो में रश्मि यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि उनके फैंस के दिल में बहुत से सवाल होंगे। जैसे कि आखिर क्यों वो शो में जा रही हैं? कुछ लोगों के अनुसार यह अच्छा फैसला नहीं है या फिर यह एक अच्छा फैसला है। वीडियो में रश्मि कहते हुए नजर आ रही हैं कि उनके लिए यह फैसला काफी मुश्किल था। अपने फैंस से रश्मि अपील करते हुए कह रही हैं कि 13वें सीजन में जिस तरह से दर्शकों ने उन्हे खूब प्यार दिया था उसी तरह से इस बार भी उनका प्यार और साथ चाहिए। रश्मि ने अपने फैंस से आगे कहा, "अगर मुझसे कुछ गलत हो जाए तो माफ कर देना।"
बिग बॉस 13 में खूब मचाया था धमाल
आपको ज्ञात हो कि रश्मि देसाई बिग बॉस शो के सीजन 13 की एक दमदार कंटेस्टेंट्स थीं। इस शो के विनर थे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला। इस शो में रश्मि की केमिस्ट्री सिद्धार्थ के साथ ज्यादा अच्छी नहीं थी। बिग बॉस 13 की तीसरी रनर अप थी रश्मि देसाई, वही आसिम रियाज दूसरे रनर अप थे। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। ऐसी संभावना है कि रश्मि इस शो में मौजूदा कंटस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देंगी।