Adipurush की 10,000 टिकेट्स वंचित बच्चों में बाटेंगे Ranbir Kapoor!
Ranbir Kapoor 10,000 tickets of Adipurush underprivileged children: रणबीर कपूर से पहले The Kashmir Files के प्रोड्यूसर ने ऐसी ही घोषणा की है;
Ranbir Kapoor 10,000 tickets Adipurush underprivileged children: महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है. पूरा देश Adipurush को लेकर उत्साहित है. मेकर्स ने सभी थिएटर मालिकों से अपील की है कि वो आदिपुरुष के हर शो में एक सीट हनुमान जी के नाम पर खाली रखें क्योंकी जहां भी रामकथा होती है वहां हनुमान जी जरूर पहुंचते हैं.
इस बीच रणबीर कपूर ने आदिपुरुष को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. Ranbir Kapoor 10,000 वंचित बच्चों को Adipurush फिल्म दिखाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने आदिपुरुष की 10 हजार टिकटें बुक कर ली हैं जिन्हे वो बच्चों में बांट देंगे ताकी नई जनरेशन के बच्चों को भी भगवान श्री राम की कहानी पता चल सके
रणबीर कपूर से पहले ऐसी ही अनाउंसमेंट The Kashmir Files के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने की है. उन्होंने ADIPURUSH Final Trailer के रिलीज के बाद यह घोषणा करते हुए कहा है कि वे तेलंगाना के सरकारी स्कूल के बच्चों, वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में आदिपुरुष की 10 हजार टिकटें बाँटेंगे।
ऐसा लगा रहा है की सेलेब्स में आदिपुरुष को सपोर्ट करने की मुहीम चल पड़ी है. हो सकता है कि आने वाले वक़्त में कई एक्टर्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इस फिल्म की टिकट खरीदकर लोगों में बाँटने लगें