Ram Setu Trailer Review: राम सेतु का ट्रेलर रिलीज हो गया, अक्षय कुमार की फिल्म बाजा फाड़ देगी

Ram Setu Trailer Review: राम सेतु फिल्म का ट्रेलर देखकर इस फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट बढ़ जाता है;

Update: 2022-10-11 08:46 GMT

Ram Setu Trailer Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म राम सेतु का ट्रेलर (Ram Setu Trailer) रिलीज हो गया. Ram Setu Trailer देखने के बाद ट्रोल्स का मुंह बंद हो गया है. जो लोग टीजर देखकर फिल्म के CGI पर सवाल उठा रहे थे वो ट्रेलर देखने के बाद राम सेतु की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर के बैकग्राउंड में बजने वाला राम-राम BGM लाजवाब है. राम सेतु का ट्रेलर आने के बाद फैंस को इस फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. 

राम सेतु ट्रेलर रिव्यू 

राम सेतु फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया से होती है. जहां कांग्रेस की सरकार भारत और श्रीलंका के बीच बने प्राचीन पत्थरों से बने सेतु को तोड़ने की याचिका लगाती है. सरकार राम सेतु को तोडना चाहती है ताकि दोनों देशों के बीच समुद्री ट्रांस्पोर्टेशन को बढ़ावा मिल सके. मगर राम सेतु भारत की पहचान और हिन्दुओं की आस्था का केंद्र और रामायण के  भगवान श्री राम से जुड़ा है. तो इसे बचाने के लिए भी विपक्ष सामने आता है. तभी आर्किओलॉजिस्ट अक्षय कुमार की एंट्री होती हैं जिन्हे राम सेतु को यह साबित करने की जिम्मेदारी दी जाती है कि यह कोई नेचुरल फिनोमिना नहीं बल्कि श्री राम जी और उनके द्वारा बनाया गया राम सेतु है. जिसका वर्णन रामायण में है. अक्षय राम सेतु का सर्वेक्षण करने के लिए मिशन पर निकलते हैं. जहां इसे तोड़ने की याचिका लगाने वाली सरकार उन्हें जान से मारने की कोशिश करती रहती है. 

Ram Setu VFX: राम सेतु में कमाल का CGI इस्तेमाल किया गया है. चाहे समुद्र के अंदर का नजारा हो या घने जंगल के बीच गुफाओं का सीन. हर एक सीन को कमाल के तरीके से फिल्माया गया है. इस फिल्म में सिनेमेटोग्राफी से लेकर VFX, BGM और एक्शन कमाल का समझ में आ रहा है. 

राम सेतु का ट्रेलर देखिये 

Ram Setu Trailer 

Full View


क्या राम सेतु फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है 

Is Ram Setu Based On Real Story: बिलकुल है. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए ना सिर्फ भगवान श्री राम के अस्तित्व को काल्पनिक बताया था बल्कि उनकी निशानी राम सेतु को तोड़ने के लिए याचिका लगाई थी. जिसके बाद वैज्ञानिकों की टीम ने राम सेतु के बारे में गहन शोध किया था और परिणाम आया कि राम सेतु इंसानों द्वारा ही बनाया गया था और यह 5 हज़ार साल पुराना है. अब सुप्रीम कोर्ट ने रामसेतु को तोड़ने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था. 

कब रिलीज होगी राम सेतु 

Ram Setu Release Date: दिवाली के ठीक एक दिन बाद 25 अक्टूबर को राम सेतु सिनेमाहाल में रिलीज होगी  

Tags:    

Similar News