रजनीकांत की आखिरी फिल्म होगी 'Thalaivar 171', इसके बाद फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेंगे!
Thalaivar 171 Will Be Rajinikanth's Last Film: थलाइवर 171 रजनीकांत की 171वीं और आखिरी फिल्म होगी;
थलाइवर 171: साउथ सुपर स्टार रजनीकांत अपनी आखिरी फिल्म थलाइवर 171 के बाद रिटायरमेंट (Rajinikanth will retire after Thalaivar 171) ले लेंगे। 'Thalaivar 171' रजनीकांत की 171वीं और लास्ट फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन Lokesh Kanagaraj कर रहे हैं. रजनीकांत के फैंस उनकी 'Thalaivar 171' की अनाउंसमेंट से जितने एक्साइटेड हुए उतने ही उदास भी हो गए. हालांकि राजीकान्त की आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले उनकी दो फ़िल्में और रिलीज होगीं
रजनीकांत की आखिरी फिल्म
(Rajinikanth Last Movie: रजनीकांत की 169वीं फिल्म का नाम जेलर है जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है और इसी साल यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी। जेलर की रिलीज डेट 10 अगस्त है. लेकिन यह उस टाइम पर रिलीज हो रही है जब विवेक अग्निहोत्री की The Vaccine War, सनी देओल की Gadar 2 और रणबीर कपूर की Animal रिलीज होगी। खैर Jailer के बाद रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) में काम करेंगे उसके बाद रजनी TJ Gnanavel की अन टाइटल्ड फिल्म Thalaivar 170 की शूटिंग करेंगे और Lokesh Kanagaraj के साथ रजनीकांत आखिरी फिल्म 'Thalaivar 171' शूट करेंगे
थलाइवर 171:'Thalaivar 171'
रजनीकांत काफी वक़्त से लोकेश कनगराज के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन समय पर ऐसा हो नहीं पाया इसी लिए लोकेश ने थालपति विजय के साथ Leo की शूटिंग शुरू कर दी. फिर ऐसी खबर आई कि दोनों न एक दूसरे से मुलाकात की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश ने अपना सिनेमेटिक यूनिवर्स बनाना शुरू कर दिया है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'Thalaivar 171' उसी यूनिवर्स का हिस्सा है.
TJ नानवेल डायरेक्टेड थलैवर 170 की शूटिंग 2024 में खत्म होने की उम्मीद है. इसके बाद ही रजनीकांत लोकेश के साथ अपनी आखिरी फिल्म Thalaivar 171' की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगा. और ये उनकी प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्म होगी.