PS 1 Teaser Hindi: पोन्नियिन सेलवन का टीजर आउट! 500 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
PS 1 Teaser: मणिरत्नम की फिल्म PS-1 में चोला साम्रज्य की कहानी के बारे में बताया गया है
PS 1 Teaser In Hindi: फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 यानी के PS-1 का टीजर 8 जुलाई के दिन यूट्यूब में लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है. PS-1 का बजट 500 करोड़ रुपए है. इस फिल्म में चोला साम्राज्य के बारे में बताया गया है जिनका साऊथ इंडिया में मुग़लों के पहले राज चलता था. फिल्म में लीड रोल में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
PS 1 Teaser Review: PS-1 के टीजर को देखकर ही पता चल जाता है कि यह फिल्म अबतक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इतिहास में चोला साम्राज्य के गौरव को दर्शाया गया है. काफी जबरजस्त एक्शन सीन्स से भरी हुई Ponniyin Selvan फिल्म में VFX कमाल के हैं. जो RRR और Bahubali से ज़्यादा अच्छे समझ में आ रहे हैं. टीजर देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म अबतक के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है.
यहां देखें पीएस 1 का टीजर
PS 1 Teaser:
क्या है PS-1
What Is PS 1: इस फिल्म का नाम Ponniyin Selvan है लेकिन मेकर्स इसे PS-1 नाम से प्रमोट कर रहे हैं. पोन्नीयिन सेलवन तमिल की एक क्लासिक नॉवल है. जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने साल 1950 में लिखा था. पोन्नीयिन सेलवन के नाम से मैगजीन छपती थी, हर हफ्ते कहानी का एक हिस्सा पब्लिश होता था, इसकी स्टोरी काफी बड़ी थी. साल 1950 से 1954 तक हर हफ्ते पोन्नीयिन सेलवन की कहानी प्रकाशित हुई थी. इस मैंगजीन के पूरे पन्नों को मिला दें तो यह 2210 पन्नों में लिखी गई थी.
PS-1 में Chiyaan Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, लीड रोल में हैं जबकी इस फिल्म में Amitabh Bachchan छोटे रोल में दिखाई दे सकते हैं. हालांकि टीजर में वो कहीं नज़र नहीं आए हैं. उनके अलावा Prakash Raj, Nasar, Karthi, Trisha Krishnan जैसे एक्टर इस फिल्म का हिस्सा हैं.
PS-1 Movie Release Date:
PS-1 भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है जिसका बजट 500 करोड़ रुपए है, इससे पहले सबसे बड़े बजट वाली फिल्म.... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें