Project K Prabhas First Look: प्रभास का प्रोजेक्ट के फर्स्ट लुक सामने आया, लेकिन मजा नहीं आया
Prabhas Project K Look देखकर फैंस निराश हो गए और प्रभास को ट्रोल करने लगे;
Prabhas Project K First Look: नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म Project K को लेकर भयंकर माहौल बना हुआ है. दो दिन पहले Deepika Padukone का Project K लुक सामने आया था जिसे फैंस Dune की कॉपी कह रहे थे और अब Prabhas का Project K लुक सामने आया है जिसे देखकर कुछ खास मजा नहीं आया है.
प्रभास का प्रोजेक्ट के लुक देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने सिर पर नकली बाल लगाए हुए हैं. Project K Prabhas Look में प्रभास की शकल छोड़कर बाकी सब कमाल लग रहा है. कहने का मतलब है कि ये पोस्टर ऐसा लग रहा है जैसे किसी वॉरियर सूट के ऊपर प्रभास की शकल फिट कर दी गई हो और ये काम किसी नूब फोटो एडिटर से करवाई गई हो
फैंस प्रभास का लुक देखकर कह रहे हैं कि जैसे Adipurush और Ironman का क्रॉस ओवर कर दिया गया हो. तो किसी यूजर ने लिखा प्रभास इंडिया के सबसे ओवर रेटेड एक्टर हैं.
Project K में Prabhas का पहला लुक फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया है. कोई इसे गंदी एडिटिंग कह रहा है तो कोई Ironman के पोस्टर की घटिया कॉपी कह रहा है. फैंस का कहना है कि प्रभास एक और डिजास्टर फिल्म लेकर आ रहे हैं. Project K Trailer 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 को इंडिया में रिलीज होगा। ट्रेलर देखकर ही पता चल जाएगा कि इस फिल्म ला लेवल क्या है. पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म से अच्छे VFX की उम्मीद नहीं की जा सकती है