Prickly Heat Rash: चुभती गर्मी में त्वचा एवं घमौरियों से है अगर आप परेशान, करें घरेलु इलाज
Prickly Heat Rash: गर्मी में घमौरियों से लोग कई बार परेशान रहते है और उसका इलाज वे घर में भी कर सकते हैं।;
How to Get Rid of a Heat Rash: Treatment, Remedies/Home remedies for prickly heat: पसीने वाला मौसम शुरू हो रहा है और इसमें लोगो को त्वचारोग एवं घमोरियों (Skin Disease And Heat Rash) जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा। दरअसल गर्मी और पसीने के चलते गीलेपन से इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा होती है। इस समस्या का आप प्राकृतिक इलाज करके आराम पा सकते है।
चंदन-गुलाब जल का लेप
चंदन अचूक ठंडक होती है। अगर इस तरह की समस्या से आप परेशान है तो चंदन में गुलाब जल डालकर उसका पेस्ट तैयार कर लें, जिस स्थान पर घमौरियां (Heatrash) आदि की समस्या हो उसमें इसका लेप लगाए, इससे आपकों अच्छा आराम मिलेगा।
मुल्तानी मिट्रटी
मुल्तानी मिट्रटी इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते है। आप मुल्तानी मिट्रटी, चंदन और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। जब इसका पेस्ट बन जाए तो इसे घमौरियों वाले स्थान पर लगा ले। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो ले। आपको बीमारी से आराम मिलेगा।
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा का औषधी महत्त्व हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल सहित कई तरह के गुण पाए जाते है। जो कि आपके त्वचा संबंधी समस्या को दूर करने में अचूक है। यही वजह है कि ब्यूटी प्रोडेक्ट्रस में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। ये त्वचा को ठंडक पहुचाता है। आप एक चम्मच ऐलोवेरा जेल लेकर इसे फ्रिज में ठंडा कर ले, फिर इसमें दो बूंद मिंट ऑयल मिलाए। इसे अच्छी तरह से तैयार कर लें। इसे त्वचा में लगाए। थोड़ी देर तक इसे छोड़ दें, फिर इसे हटाएं। आपकों घमौरियों से राहत मिलेगी।