Ponniyin Selvan First Day Collection: पोन्नियिन सेलवन 1 RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया
Ponniyin Selvan First Day Box Office Collection: PS1 First Day Collection (पीएस 1 का पहले दिन का कलेक्शन);
PS1 First Day Box Office Collection: भारत की दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म Ponniyin Selvan 1 (पोन्नियिन सेलवन 1) यानी PS1 शुक्रवार 30 सितम्बर को रिलीज हो गई. मणिरत्नम (Mani Ratnam) द्वारा निर्देशित और चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फैंस पोन्नियिन सेलवन 1 को बाहुबली से ज़्यादा मेहतर और अबतक की सबसे बेस्ट हिस्टोरिक ड्रामा फिल्म बता रहे हैं. 500 करोड़ में बनी Ponniyin Selvan 1 तभी हिट मानी जाएगी जब कम से कम 700 करोड़ रुपए का बुसिनेस कर ले.
भले ही Ponniyin Selvan 1 को Bahubali से बेहतर बताया जा रहा है PS 1 Vs Vikram Vedha की तुलना करें तो पोन्नियिन सेलवन 1 विक्रम वेधा से कमाई के मामले में काफी आगे है. तमिलनाडु में पोन्नियिन सेलवन 1 इस साल की तीसरी सबसे बड़े ओपनर बनकर सामने आई है
Ponniyin Selvan 1 First Day Box Office Collection
Ponniyin Selvan 1 1st Day Collection In Tamil Nadu: फिल्म ने सिर्फ तमिल नाडु में पहले दिन 25.86 करोड़ की कमाई की है जो इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. यहां तक कि RRR ने भी तमिलनाडु में पहले दिन दिन 12.73 करोड़ रुपए कमाए थे और KGF Chapter 2 ने सिर्फ 8.24 करोड़। PS 1 ने कर्नाटक में 4 करोड़, केरल में 3, तेलगु में 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की है
Ponniyin Selvan 1 First Day Box Office Collection India
PS 1 First Day Earnings: भारत में पोन्नियिन सेलवन 1 ने पहले दिन 42.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Ponniyin Selvan 1 First Day Worldwide Collection
Ponniyin Selvan 1 ने ऑस्ट्रेलिया में 2.2 करोड़, US और कनाडा में 16.5 करोड़ का बिज़नेस किया है. पूरे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन PS1 का वर्ल्डवाइड कॉलेक्शन 82.5 करोड़ रहा है