Pathonpathaam Noottandu Release Date: पथोनपथम नूटंडु का ट्रेलर देखा? लोग इसे RRR के लेवल का कह रहे
Pathonpathaam Noottandu Trailer In Hindi: तेलगु और कन्नड़ के बाद मलयालम फिल्म पथोनपथम नूटंडु बाजा फाड़ने के लिए आ रही है;
Pathonpathaam Noottandu Movie Release Date: भारत में अब साऊथ सिनेमा का गोल्डन एरा शुरू हो गया है. हिंदी बोलने वाली ऑडिएंस को अब तेलगु, तमिल फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों से अच्छी लग रही हैं. अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की नई मूवी का ट्रेलर सामने आया है. जिसे लोग RRR के लेवल वाली फिल्म बता रहे हैं. फिल्म का नाम है पथोनपथम नूटंडु (Pathonpathaam Noottandu)
Pathonpathaam Noottandu Trailer In Hindi: Pathonpathaam Noottandu फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. इस फिल्म का सिर्फ मलयालम ट्रेलर रिलीज हुआ है लेकिन हो सकता है कि आगे जाकर Pathonpathaam Noottandu का हिंदी डब वर्जन रिलीज किया जाए
पथोनपथम नूटंडु की कहनी क्या है
Pathonpathaam Noottandu Story: इस फिल्म की कहानी 19 वीं शताब्दी में घटी सच्ची घटना पर आधारित है. जो केरल में हुए भेदभाव और जाति व्यवस्था के बारे में बताती है. ऊंची जाति के लोग निचली जाति के लोगों को प्रताड़ित करते हैं, अपमानित करते हैं. और जब सब्र का घड़ा फूटा है तो सैलाब आता है. कबीले के लोग अपने हक़ के लिए हथियार उठाते हैं और क्रूर सम्राट की सत्ता को उखाड़ देते हैं। यह फिल्म केरल के योद्धा अरत्तुपुझा वेलायुधा पणिक्कर (Arattupuzha Velayudha Panicker) पर बेस्ड है
- Pathonpathaam Noottandu Cast: इस फिल्म में मलयालम एक्टर सिजू विल्सन एक योद्धा का रोल कर रहे हैं जो अपने समाज का रक्षक है, वहीं फिल्म में अनूप मेनन, कयादु लोहार, इन्द्रान, सुदेव नायर, गोकुलम गोपालन, विष्णु विनयन जैसे एक्टर्स हैं
- Pathonpathaam Noottandu Director: इस फिल्म के निर्देशक विनायन (Vinayan) हैं
- Pathonpathaam Noottandu Producer: फिल्म गोकुलम फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस में बनी है, जिसे प्रवीण और बैजू गोपालन ने प्रोड्यूस किया है. वहीं कृष्णमूर्ति एक्सिक्यूटिव प्रोडूसर हैं
- Pathonpathaam Noottandu Budget: इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपए है
पथोनपथम नूटंडु कब रिलीज होगी
Pathonpathaam Noottandu Release Date: यह फिल्म 7 सितम्बर के दिन रिलीज होने वाली है. बताया गया है कि इसे मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा