अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ होगा अक्षय की रक्षा बंधन का क्लैश
Raksha Bandhan will clash with Laal Singh Chaddha: लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं;
Raksha Bandhan Clash With Laal Singh Chaddha: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है, इस बार भी अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के साथ रिक्स ले चुके हैं. जिस दिन रक्षा बंधन रिलीज होगी उसी दिन आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होने वाली है.
RakshaBandhan Movie Release Date: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर लॉन्च करते हुए इसी रिलीज डेट बता दी है, उन्होंने कहा कि आपके लिए हम सबसे पवित्र बंधन की कहानी लेकर आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की रक्षा बंधन 11 अगस्त हो सिनेमाहाल में रिलीज होगी
Laal Singh Chaddha Release Date: आमिर खान कई सालों बाद हॉलीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्ढा से सिल्वर स्क्रीन में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म भी 11 अगस्त के दिन रिलीज होनी है.
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बीच क्लैश
लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट जानते हुए भी अक्षय कुमार की रक्षा बंधन की रिलीज सेम रखी गई,दोनों फिल्मों के बीच होने वाला क्लैश कहीं दोनों एक्टर्स के लिए कलेश न बन जाए. वैसे अबतक अक्षय कुमार ने इस साल जितनी फिल्म दी हैं सब की सब फ्लॉप हुई हैं. अब लाल सिंह चड्ढा के सामने रक्षाबंधन का भी वही हाल न हो जाए जो द कश्मीर फाइल्स के सामने बच्चन पांडे का हुआ था.
वैसे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए बॉयकॉट ट्रेड हो रहा है, लोग कह रहे हैं कि आमिर खान की फिल्म देखने से अच्छा उस टिकट का पैसा किसी गरीब को देना ज़्यादा अच्छा होगा, वहीं पिछले साल उठे नेपोटिज्म के मामले में करीना कपूर खान ने भी जो विवादित स्टेटमेंट दिया था उसे लेकर लोग लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि जब फारेस्ट गंप देखी है तो लाल सिंह चड्ढा क्यों देखें? कुलमिलाकर लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट अक्षय की रक्षाबंधन के लिए फायदेमंद हो सकता है.