Nishi Singh Bhadli Death: जन्मदिन मनाने के 2 दिन बाद ही इस एक्ट्रेस की हुई मौत, इंड्रस्टी में शोक की लहर
Nishi Singh Bhadli Death: एक्ट्रेस Nishi Singh का 16 सितंबर को ही परिवार ने उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया था
Nishi Singh Death, Nishi Singh Bhadli Death, Nishi Singh Passes Away: टीवी इंडस्ट्री की मानी जानी एक्ट्रेस अभिनेत्री निशी सिंह (Nishi Singh) ने 50 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। बताते चले की एक्ट्रेस हिटलर दीदी, कुबूल है, इश्कबाज जैसे कई महसूर टीवी शोज में नजर आ चुकी है. एक्ट्रेस पिछले चार सालों से पैरालिसिस के तीन स्ट्रोक और इसके वजह से होने वाली समस्याओं से जुझ रहीं थी.
अभिनेत्री निशी सिंह (Nishi Singh Death) की आयु 50 वर्ष थी और 16 सितंबर को ही परिवार ने उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। अभिनेत्री के पति ने बताया कि वैसे तो वह बीमार थीं और चलने फिरने में असमर्थ थी और बात नहीं कर पा रही थीं लेकिन बहुत खुश लग रही थीं।
निशि सिंह के पति संजय सिंह भदली ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे निशि का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि इस साल मई में उन्हें पैरालिसिस (Nishi Singh paralysis attack) का तीसरा दौरा पड़ने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। गले में इंफेक्शन के कारण निशि खाना भी सही से नहीं खा पाती थीं। वह अपने बच्चों को भी नहीं पहचान पाती थीं।